BIG NEWS : नीमच के कीर्तिराज ने लंका में डंका बजाय दियो,एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में मारी बाजी,दिखाया ऐसा खेल की सब रह गए हैरान,अब मिल रही यु बधाईया,परिवारजन भी उत्साह से लबरेज,पढ़े ये खास खबर

नीमच के कीर्तिराज ने लंका में डंका बजाय दियो,एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में मारी बाजी,दिखाया ऐसा खेल की सब रह गए हैरान,अब मिल रही यु बधाईया,परिवारजन भी उत्साह से लबरेज,पढ़े ये खास खबर

BIG NEWS : नीमच के कीर्तिराज ने लंका में डंका बजाय दियो,एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में मारी बाजी,दिखाया ऐसा खेल की सब रह गए हैरान,अब मिल रही यु बधाईया,परिवारजन भी उत्साह से लबरेज,पढ़े ये खास खबर

कोलंबो श्रीलंका में 10 / 7/24 से 13/7/24 तक खेले गए अंडर 18 साउथ एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप मैं भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में श्रीलंका को 88/44 से मात दी तो वही अपने दूसरे मैच में मालदीप को 117/44 से मात्त दी जबकि तीसरे मैच में बांग्लादेश पर 110 /33 से एक तरफा जीत दर्ज कर सीधा फाइनल में प्रवेश किया ,बीते कल दिनांक 13/ 7 को हुए फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 85/62 से हराकर साउथ एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड अपने नाम किया ,

इस शानदार स्वर्णिम उपलब्धि में इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी नीमच के खिलाड़ी कीर्तिराज सिंह पिता कमल सिह चुंडावत ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने उत्कृष्ट खेल से भी सभी को प्रभावित भी पूरी टूर्नामेंट में किया और अपने कुशल नेतृत्व और खेल के चलते देश ही नहीं बल्कि अपने प्रदेश और नीमच जिले का नाम भी रोशन किया,

कीर्तिराज सिंह की इस उपलब्धि से क्षेत्रवासियो ने तो हर्ष और उत्साह है ही वही परिवारजन भी इस बात से काफी उत्साहित है सभी कीर्तिराज  को बधाई देने के साथ ही उसके और आगे उज्वल भविष्य की कामना भी कर रहे है,

कीर्तिराज की इस बड़ी सफलता को लेकर उनके पिता कमलसिंह चुण्डावत काफी खुश है उन्होंने हमसे बातचीत के दौरान भावुक होते हुए ये बताया की उनके बेटे ने अंडर 18 साउथ एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप मैं भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन किया ही वही उसे टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी मिला जिसे लेकर वे अपने आपको गौरवान्वित तो महसूस ही कर रहे है वही क्षेत्र के लिए भी ये बड़ी उपलब्धि है की एक छोटे से क्षेत्र का युवा आज दुनिया के बड़े मंच पर अपने जोहर दिखा रहा है ,