NEWS : अगस्त्या इन्टरनेशनल का 3 दिवसीय विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ संम्पन, पढ़े खबर

अगस्त्या इन्टरनेशनल का 3 दिवसीय विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ संम्पन,

NEWS : अगस्त्या इन्टरनेशनल का 3 दिवसीय विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ संम्पन, पढ़े खबर

रतनगढ़: शासकीय उच्चतर बालक माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ पर अगस्त्या इंटरनेशनल रतनगढ़ फाउडेशन के द्वारा टाटा पावर प्लान्ट के सौजन्य से संकुल शा.मा.वि. रचनगढ़ एवं संकुल शा.कन्या उ.मा.वि. रतनगढ़ के अन्तर्गत समस्त माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की शाखाओं में विज्ञान विषय पढ़ाने वाले शिक्षको की ३ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला कल प्रात: 10:३० पर  प्रारंभ की गई। 


इस शुभारंभ पर संकुल प्राचार्य नटवरलाल एवं रविन्द्र राय, पावर प्लान्ट से वरुन चतुर्वेदी, प्रशिक्षण प्रभारी हरचरणजीत सिंह वालिया उपस्थिति रहै। 

इस संस्था द्वारा शासकीय विद्यालयो मे विज्ञान विषय के प्रति बालको की उत्सुकता बढ़ाने एवं विषय को रुचिकर बनाने के लिए फाउण्डेशन द्वारा कई प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान की कठिन अवधारणाओं को सहन एवं सरल हर तरीके से समझाया गया। 

प्रशिक्षण में उपस्थित सकुल के सभी विज्ञान शिक्षको ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। तथा प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवो व प्रयोगों की बच्चों तक पहुंचाने का दायित्व लिया गया। उक्त कार्यशाला मे रमेश कुमार सिंह टीचर एजुकेटर अगस्त्या इन्टरनेशनल फाउण्डेशन दिल्ली, मुकेश कुशवाहा सीनियर एरिया मेनेजर,दीपक सैनी मास्टर ट्रेनर व नितिन पटेल प्रशिक्षक द्वारा जिसको को विज्ञान की कठिन अवधारणाओं को प्रायोगिक कार्य के माध्यम से बखूबी समझाया गया। कार्यशाला का समापन आज शाम 5 बजे किया गया।