NEWS: नीमच नगर पालिका में पेंडिंग कई मामले,पार्षद लोक्स की मांग,परिषद सम्मेलन जल्द हो,मिले लोगो को राहत, पढ़े ये खबर
नीमच नगर पालिका में पेंडिंग कई मामले,पार्षद लोक्स की मांग,परिषद सम्मेलन जल्द हो,मिले लोगो को राहत,
नीमच। नगर पालिका परिषद् कार्यकाल 2019 में समाप्त हो गया था। करीब ढाई साल तक प्रशासक के हवाले नगरपालिका रही। इस कारण जनहित से जुड़े कार्य और जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया, लेकिन अब नई परिषद् का गठन हो चुका है, जिसे देख जनता की अपेक्षाएं भी बढ गई है। जनता की समस्याओं के समाधान और जनहित से जुड़े मुद्दों का निराकरण करने जल्द परिषद् का सम्मेलन बुलाया जाए।
यह मांग वार्ड क्र. 21 से कांग्रेस की पार्षद कविता मोनू लोक्स ने की है। उन्होंने नपाध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि विगत ढाई वर्ष से नगरपालिका में निर्वाचित परिषद् का अभाव था, जिसके कारण शहर विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य के साथ ही जनता से जुड़ी समस्याएं, जैसे निर्माण कार्य, नामांतरण, लीजरेंट, पेंशन आदि परिषद् के अभाव में रूके हुए हैं, जिसके कारण नागरिक परेशान है। साथ ही हर वर्ष गाइडलाइन में वृद्धि के कारण आमजन को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। नामांतरण और लीजरेंट के प्रकरण लंबित होने से नगरपालिका को भी राजस्व की क्षति हो रही है। शहर में अनेकों को विकास कार्य भी पूर्व से स्वीकृत है, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों अपने आर्थिक लाभ के चक्कर में उन कार्य को रोक रखा है।
पत्र में श्रीमती लोक्स ने कहा कि नई परिषद् का गठन हुए करीब एक माह होने का आया है, लेकिन नागरिकों की उम्मीदों के अनुरूप अब तक परिषद् का सम्मेलन क्यों नहीं बुलाया जा रहा है...? शहर की जनता को उम्मीद है कि नई परिषद् का सम्मेलन होगा, तो अटके हुए कार्य होंगे। पत्र में श्रीमती लोक्स ने परिषद् का सम्मेलन बुलाने के साथ ही पीआईसी की बैठक भी आयोजित करने की मांग की है ताकि जनता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण हो और आमजन को राहत मिले।