NEWS : शासकीय आर.वी.कॉलेज मनासा में मनाई गई महाराणा प्रताप जंयती, प्रो. मुकेश मालवीय बोले उन्होंने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया, पढ़े खबर
शासकीय आर.वी.कॉलेज मनासा में मनाई गई महाराणा प्रताप जंयती, प्रो. मुकेश मालवीय बोले उन्होंने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया,
मनासा।शासकीय आरवी कॉलेज मनासा में आज 9 मई महाराणा प्रताप जंयती मनाई गई l कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्राचार्य डॉ एम एल धाकड़ एवं प्रो.मुकेश मालवीय के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर तिलक लगाकर हुई, संस्था प्राचार्य डॉ धाकड़ ने बताया की महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे, जिन्होंने मुगलो के खिलाफ कई युद्ध लड़े और भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, प्रो. मुकेश मालवीय ने कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया,
महाराणा प्रताप के जीवन को पढ़कर हमें अपने अंदर उतारना चाहिए, कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रो पंकज चौहान ने किया, कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से डॉ स्मिता रावत, डॉ जितेंद्र, आशा पटेल, सुमित मेडा,पंकज चौहान सुदेश कलम, सुशील मईडा, प्रियंका जैन अमोद शर्मा एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय विद्यार्थी एनएसएस स्वयंसेवकों उपस्थित रहे,