NEWS -- ग्राम अरनिया बोराना में मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता को मिला ये उपहार, बतौर अतिथि पहुंचे सरपंच-पटेल, पढ़े खबर
ग्राम अरनिया बोराना में मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता को मिला ये उपहार, बतौर अतिथि पहुंचे सरपंच-पटेल, पढ़े खबर
जीरन-- अरनिया बोराना मे कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई इस कार्यक्रम में ग्राम वासियो और कृष्ण भक्तों ने शीतला माता मंदिर चौराहे पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित सरपंच प्रहलाद गुर्जर मात्या खेड़ी और विशेष अतिथि गांव पटेल डॉ शिव नारायण गुर्जर और अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
जिसमे प्रथम स्थान पर उमेश पिता भंवरसिह गुर्जर व् दूसरे स्थान पर अशोक पिता राजाराम गुर्जर रहे। जिन्हे अतिथियों दवारा ५०० रूपये उपहार दिया गया। संचालन उदल गुर्जर ने किया और सभी का आभार दशरथ गुर्जर ने माना है।
प्रतियोगिता के बाद श्री राम मंदिर पर सभी कृष्ण भक्तों और ग्राम वासियों के द्वारा माखन मिश्री का केक मोर पंख से काटकर भगवान श्री कृष्ण और सांवरिया सेठ के जयकारों के साथ भजन गायक कलाकारों के द्वारा विशेष भजनों की प्रस्तुति भी मंदिर पर दी। रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण कुंज बिहारी की आरती के पश्चात प्रसादी वितरित की गई । सभी वरिष्ठ गण और सैकडो बाल कलाकार और माताएं बहने आदि उपस्थित हुए।