NEWS : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता वर्ल्ड कप, ग्राम देवरी-खवासा में खुशी का माहौल, स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, दिया ये बड़ा संदेश, पढ़े खबर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता वर्ल्ड कप
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। भारत की महिलाओं द्वारा रचे गए इतिहास में महिला विश्व चैंपियन बनने की उपलब्धि पर देवरी खवासा में सनातन पब्लिक स्कूल के द्वारा एक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने महिलाओं की शिक्षा, सम्मान और जागरूकता के संदेश तख्तियों व नारों के माध्यम से दिए। रैली बस स्टैंड, देवनारायण चौक, इमली चौक होते हुए विद्यालय परिसर तक पहुंची, जहां छात्र-छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर विभिन्न प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि “महिलाओं की उपलब्धियां समाज के लिए प्रेरणा हैं, शिक्षा ही उनका सबसे बड़ा अस्त्र है।” ग्रामीणों ने भी स्कूल प्रबंधन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी रैलियाँ समाज में नई सोच पैदा करती हैं।उक्त जानकारी सुनील पाटीदार के द्वारा दी गई।
