NEWS: रक्षाबंधन पर्व, इस गांव के सरपंच ने बहनों को दिया तोहफा, जब स्वयं के खर्च पर किया ये बड़ा काम, तो हर कोई बोला वाह...! पढ़े खबर
रक्षाबंधन पर्व
मनासा। बुधवार को पूरे देशभर में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया। वहीं ग्राम पंचायत भदवा रतनपुरा के सरपंच बगदीराम गुर्जर सहित गांव के युवाओं द्वारा प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर गांव आने वाली सभी बहनों को बसों में फ्री यात्रा करवाई।
बुधवार सुबह से शाम तक सरपंच सहित गांव के युवा बस स्टैंड पर खड़े रहें और गांव में आने वाली सभी बसों से उतरने वाली बहनों को पहले पौधा देखकर राखी बंधवाकर उसकी सुरक्षा करने का वचन लिया। साथी पूरा किराया इनके द्वारा दिया गया। यह सिलसिला करीब 8 वर्ष से चला आ रहा है। साथ एक पौधा भी देते है। इस अनुटे कार्य मे युवा साथियो सहयोग रहा। जिसमे गोकुल गुर्जर, रामनारायण, मोहनलाल गुर्जर, भेरूलाल, अर्जुन, अशोक, मेघराज धनगर, पप्पू, मानसिंह, पवन धनगर, लालाराम और लालचंद धनगर मौजूद रहें।