OMG ! रक्षा बंधन का दिन और भारी भीड़, अचानक बाजार में घुस आया तेज रफ्तार टैंकर, बालिका को लिया चपेट में, फिर उपचार के दौरान मौत, पिपलियामंडी में ये हादसा देख खड़े हो गए रौंगटे, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

रक्षा बंधन का दिन और भारी भीड़

OMG ! रक्षा बंधन का दिन और भारी भीड़, अचानक बाजार में घुस आया तेज रफ्तार टैंकर, बालिका को लिया चपेट में, फिर उपचार के दौरान मौत, पिपलियामंडी में ये हादसा देख खड़े हो गए रौंगटे, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी। तेज रफ्तार एक टैंकर के लापरवाह चालक ने बालिका को कूचल दिया। जिसे गंभीर हालत में मंदसौर के बाद उदयपुर रैफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जहां गुरूवार सुबह बच्ची के शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार पिपलियामंडी के झोपड़ पट्टी क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय सना पिता रफीक कुरेशी बुधवार को स्कूटी से खरीददारी करने मार्केट गई थी। इसी दौरान लवली चौराहे के समीप दूध से भरे एक टैंकर ने बालिका को जोरदार टक्कर मार दी। टेंकर का पहिया बालिका के पैर पर चढ़ गया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। बाद में एबूलेंस से बालिका को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां से उसे मंदसौर जिला अस्पताल भेजा। फिर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे उदयपुर रैफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

भारी वाहनों के नगर प्रवेश पर रोक नहीं- 

त्योहार होने के चलते नगर के मुख्य मार्ग पर दुकानों के यहां ग्राहकों की भारी भीड़ है। बुधवार को भी रक्षाबंधन होने के चलते भीड़ रही। लेकिन इसे देखते हुए भी भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध नही लगाया गया। वे बेरोकटोक भीड़ के बीच से निकलते रहे। इसी बीच यह हादसा हो गया। अब पुलिस जागी भी तो दुर्घटना के बाद, फिर भारी वाहनों को बायपास से निकालने के लिए बेरीकेट्स लगाकर पुलिस बल तैनात किया।

यह दूसरा हादसा- 

वहीं दुसरी घटना बुधवार दोपहर कृषि उपज मंडी के समीप हुई, यहां दो बाइक आमने-सामने भिड़ गई। इस घटना में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर रेफर कर दिया। घायलों में ग्राम सिंदपन निवासी रानू सुखलाल मेघवाल, बबली राजूलाल मेघवाल, ग्राम बही निवासी ललिताबाई नन्दकिशोर, मंदसौर निवासी मुकेश पिता अशोक, अशोक पिता दशरथ व कुलदीप घायल हो गए।