BIG BREAKING: पाइप लाइन के लिए खुदाई, उसी गड्ढे में गिरा प्रभुलाल, और हो गई मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम, रामपुरा थाने के बाहर भी प्रदर्शन, क्या है पूरा मामला...! पढ़े रुपेश सारू की खबर

पाइप लाइन के लिए खुदाई, उसी गड्ढे में गिरा प्रभुलाल, और हो गई मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम, रामपुरा थाने के बाहर भी प्रदर्शन, क्या है पूरा मामला...! पढ़े रुपेश सारू की खबर

BIG BREAKING: पाइप लाइन के लिए खुदाई, उसी गड्ढे में गिरा प्रभुलाल, और हो गई मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम, रामपुरा थाने के बाहर भी प्रदर्शन, क्या है पूरा मामला...! पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। नगर के समीपस्थ ग्राम बासनिया बायपास के पास घाटे पर जारी नल-जल योजना के तहत दिलीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खुदाई कर पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। बीती रात प्रभुलाल पिता भूरालाल बंजारा निवासी ग्राम आमलिया बाइक एमपी.14.एमई.0124 से गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पाइप लाइन के लिए खुदे गड्ढे में वह जा गिरा। सुबह जब कंपनी के कर्मचारियों ने उक्त व्यक्ति को बेसूध अवस्था में देखा तो परिजनों को सहित ग्रामीणजनों को सूचना दी। इसी दौरान सामने आया की उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। 

जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ठेकेदारों पर लापरवाही से काम करने और खुदाई की जगह पर सांकेतिक बोर्ड नहीं लगाने का आरोप लगाते हुए मृतक का शव रामपुरा थाने के सामने रखते हुए कंपनी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। फिर चक्काजाम कर विरोध किया। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया। साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की बात कहते हुए मामले को शांत कराया।  

पुलिस और अधिकारीयों के आश्वासन के बाद परिजन मृतक के शव को रामपुरा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया। अब पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। 

इनका कहना- 

हम पूर्ण सुरक्षा के साथ सभी नियमों को को ध्यान में रखते हुए खुदाई का कार्य कर रहे हैं। उक्त घटनाक्रम में कंपनी या उसके कर्मचारी की किसी प्रकार की कोई गलती नहीं है। फिर भी मृतक के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।- सुनील तंवर, प्रतिनिधि, दिलीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड