BIG BREAKING कमरे से आई चीखने-चिल्लाने की आवाज, तो हो गई भीड़ जमा, फिर पिपलियामंडी पुलिस भी मौके पर,आखिर किसने किसे रँगे हाथों पकड़ा,पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
कमरे से आई चीखने-चिल्लाने की आवाज,
पिपलियामंडी। नगर के अजय टॉकीज क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे उस समय एक मकान के सामने भीड़ जमा हो गई, जब एक कमरे से चीखने-चिल्लाने और मारपीट करने की आवाजे जोर-जोर से आने लगी।
जानकारी के अनुसार, यहां एक महिला शिक्षक अजय टॉकीज चौपाटी रोड़ पर एक मकान में किराए से कुछ महीनों से रह रही थी, महिला एक शासकीय स्कूल की टीचर भी है, महिला के पति को शंका थी कि उससे किराए के मकान में एक युवक मिलने के लिए आता है।
शुक्रवार की रात पति ने महिला को कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया, और दोनों की जमकर धुनाई कर दी। यहां देखते ही देखते मोहल्ले में भारी भीड़ जमा हो गई, और सूचना पर पिपलियामंडी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सतेंद्र सैनी और सब इंस्पेक्टर इंदु इवने सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिर दोनों को पिपलियामंडी थाने ले जाया गया। फिलहाल मामले में पूरा खुलासा होना बाकी है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।