BIG NEWS: पैरोल से छूटने के बाद फरार, फिर रेडियों का संदेश, तस्करी का फरार आरोपी मनोहरलाल गिरफ्तार, क्या है भटिंडा जेल का मंदसौर पुलिस से कनेक्शन,पढ़े खबर 

पैरोल से छूटने के बाद फरार, फिर रेडियों का संदेश, तस्करी का फरार आरोपी मनोहरलाल गिरफ्तार, क्या है भटिंडा जेल का मंदसौर पुलिस से कनेक्शन,पढ़े खबर 

BIG NEWS: पैरोल से छूटने के बाद फरार, फिर रेडियों का संदेश, तस्करी का फरार आरोपी मनोहरलाल गिरफ्तार, क्या है भटिंडा जेल का मंदसौर पुलिस से कनेक्शन,पढ़े खबर 

मंदसौर। जिला पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर के दिशा निर्देशन तथा मल्हारगढ़ एसडीओपी टी.सी. पंवार के मार्गदर्शन व पिपलियामंडी थाना प्रभारी तेजेन्द्र ङ्क्षसह सेंगर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंजाब भटिंडा कोतवाली थाने के एक एनडीपीएस एक्ट मामले में पैरोल मिलने के बाद गायब हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार भटिंडा जेल पंजाब से मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक को एक रेडियों मैसेज मिला। जिसमें बताया गया कि थाना कोतवाली भटिंडा के अपराध क्रमांक 532/2010 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी मनोहरलाल पिता शांतिलाल पालीवाल 41 साल निवासी पिपलियामंडी जो जिला जेल भटिंडा पंजाब से दिनांक 02.12.2015 से दिनांक 31.12.2015 तक का पेरोल प्राप्त कर आया था। जो बाद पेरोल के वापस जिला जेल भटिंडा वापस नहीं गया। 

उक्त रेडियो मैसेज के आधार तुरंत ही पिपलियामंडी पुलिस की गठित विशेष टीम ने तत्परता दिखाते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया। जहां से फिर इसे थाना कोतवाली जिला भटिंडा राज्य पंजाब पुलिस के सुपुर्द किया गया। 

उक्त कार्यवाही की कमान जहां पिपलियामंडी थाना प्रभारी निरीक्षक तेजेन्द्र सिंह सेंगर के द्वारा संभाली गई। वहीं उनके साथ कार्यवाहक सउनि. सूर्यपाल मईड़ा, शिवदत्त यादव, कार्यवाहक प्रआ. पूनम कर्णिक, आर. शैलेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह हाड़ा, म.आर. शिल्पा यादव द्वारा भी मुख्य भूमिका निभाई गई। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को प्रथक से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।