BIG NEWS: राजस्थान से खरीदा नशा, फिर ट्रेन में सफर, नीमच पहुंचते ही अरुण को पुलिस ने घेरा, तो इसके भी छूटे पसीने, बघाना के ये दो रसूखदार गिरफ्त में, तो ये बोतले खाकी ने की जप्त, पढ़े ये खबर

राजस्थान से खरीदा नशा, फिर ट्रेन में सफर, नीमच पहुंचते ही अरुण को पुलिस ने घेरा, तो इसके भी छूटे पसीने, बघाना के ये दो रसूखदार गिरफ्त में, तो ये बोतले खाकी ने की जप्त, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: राजस्थान से खरीदा नशा, फिर ट्रेन में सफर, नीमच पहुंचते ही अरुण को पुलिस ने घेरा, तो इसके भी छूटे पसीने, बघाना के ये दो रसूखदार गिरफ्त में, तो ये बोतले खाकी ने की जप्त, पढ़े ये खबर

नीमच। एक से दुसरे राज्य में अवैध शराब की स्मगलिंग के किस्से तो आपने अक्सर सुने ही होंगे, जिन पर पुलिस भी समय समय पर कार्यवाही भी करती है, और अवैध शराब के साथ इसकी तस्करी से जुड़े लोगों पर भी शिकंजा कसती है। 

लेकिन नीमच की बघाना पुलिस ने आज एक ऐसी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिसने अच्छे-अच्छे लोगों को चौका दिया। पुलिस ने नीमच शहर के नामी परिवार के लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिन पर नियमानुसार कार्यवाही भी की गई है। 

बघाना थाने से मिली जानकारी के अनुसार शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर एएसआई कैलाश सोलंकी सहित पुलिस की टीम ने सोमवार की देर शाम दबिश की। यहां पुलिस ने युवक के कब्जे से कुल 9 बोतल अंग्रेजी शराब की जब्त की। किसकी कीमत कुल 17 हजार रूपए बताई गई है।

इस मामले में पुलिस ने अरुण पिता सुंदरलाल गोयल 40 निवासी फतेह चौक और अरुण पिता सोहनलाल मित्तल 40 निवासी नयाबाजार बघाना को गिरफ्तार किया। साथ की पुलिस ने आरोपियों के पास मौजूद कार क्रमांक- एमपी.09.सीजेड.2414 भी जप्त की है।

ट्रेन को बनाया तस्करी का जरिया- 

पुलिस ने बताया कि, दोनों आरोपियों ने उक्त शराब निंबाहेड़ा से खरीदी थी, और शराब को नीमच लाने का जरिया ट्रेन को बनाया। निंबाहेड़ा से शराब से साथ बैठने के बाद जैसे ही ये नीमच पहुंचे, तो स्टेशन के बाहर पुलिस ने दबिश देते हुए दोनों आरोपियों को धरदबोचा।