BIG NEWS: यहां से पकड़ा कोबरा सांप, और कुएं से निकाली नीलगाय, तो तेंदुएं की आहट को भांपने भी पहुंची वन विभाग की टीम, मंदसौर जिले में कहां चले रेस्क्यू ऑपरेशन, पढ़े खबर

यहां से पकड़ा कोबरा सांप

BIG NEWS: यहां से पकड़ा कोबरा सांप, और कुएं से निकाली नीलगाय, तो तेंदुएं की आहट को भांपने भी पहुंची वन विभाग की टीम, मंदसौर जिले में कहां चले रेस्क्यू ऑपरेशन, पढ़े खबर

मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्लोद पिपलिया में मौजूद कुएं से नर नीलगाय का रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। इस मामले की सुचना सरपंच ने वन विभाग को दी, फिर मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर घंटों की मशक्कत के बाद नीलगाय को बाहर निकाला। जिसे पुनः जंगलों की और छोड़ा गया। शनिवार को जिले के अनुसूचित जाती छात्रावास रेवास देवड़ा रोड़ से एक कोबरा सांप को रेस्क्यू कर पकड़ा, और जंगल में छोड़ा। 

एक अन्य मामले की बात की जाए, तो मल्हारगढ़ के समीप नारायणगढ़ रोड़ पर अफीम के खेत में एक तेंदुआ देखे जाने की सूचना वन विभाग को मिली। जिस पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, और तेंदुएं की आहट को भांपा। यह वहीं तेंदुआ है, जिसने बीते दिनों एक किसान घायल किया। आज किसान ने फिर से वन विभाग को सूचना दी, और सूचना पर वन विभाग की टीम खेत पर पहुंची। टेस्क्यू टीम में सुनील कुमार जैन वनपाल, रेस्क्यू प्रभारी व जितेन्द्र सिंह पंवार बीट प्रभारी पिपलिया, नरेंद्र मालवीय वन रक्षक और कादर सहित अन्य मौजूद रहें।