BIG NEWS: चीताखेड़ा पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक संपन्न, आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा, तो यहां तैनात हुई तीसरी आंख, खाकी की आमजन से ये अपील, पढ़े खबर
चीताखेड़ा पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक संपन्न
चीताखेड़ा। नीमच जिला पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल निर्देशानुसार जीरन थाना एवं पुलिस सहायता केंद्र चौकी चीताखेड़ा पर शांति समिति बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजनों, विभिन्न व्यवसायों के प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन ने क्षेत्र के उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों से आगामी त्योहारों को मनाने को लेकर, सुरक्षा संबंधी समस्याओं पर सुझाव लिया। साथ ही नीमच पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित अभियान नीमच आई के तहत स्थानीय बस स्टैंड पर तीसरी आंख लगाया गया। जिसका स्थल निरीक्षण किया।
बैठक में कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं सांप्रदायिक सद्भाव की स्थिति को बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों, अपराधिक प्रवृत्ति के लोग तथा निहित स्वार्थी तत्वों की गतिविधियों को नियंत्रित करने का निषेधात्मक आदेश लोकहित में जारी किया। जिसमें 24 मार्च को होली दहन, धुलेंडी, रंग पंचमी, रंग तेरस, चैत्र नवरात्र पर आवरी माता जी का मेला, गुड फ्राइडे आदि त्योहार मनाए जाएंगे। थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन द्वारा सायबर फ्राड के बारे में बताया। क्षेत्र में चल रही अनेक गतिविधियों सहित गांव में हो रहे अतिक्रमण, सीसीटीवी कैमरे लगाने, तेज गति से चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई, असामाजिक तत्वों के जमावड़े को नियंत्रित करने, ग्राम रक्षा समिति के गठन, वाहन चोरियों पर नियंत्रण लगाने, शासन द्वारा लागू नियम कायदों का सख्ती से पालन कराने की मांग लोगों ने की।
थाना पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी गोपाल तनान ने व्यावसायिक एवं वरिष्ठ लोगों से अपने -अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसा जाए और अंजाम तक पहुंचने में पुलिस को सहुलियत मिल सके। सीसीटीवी कैमरे निरंतर 24 घंटे चालू रहते हैं जिससे चोरियां एवं अपराध में कमी आएगी। आपत्तिजनक संदेश फॉरवर्ड करना भी पूर्णतया प्रतिबंधित त्यौहारों पर लोक शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जीरन क्षेत्र की संपूर्ण राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से जीरन थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन, उपनिरीक्षक आर.सी. खण्डेलवाल, पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी गोपाल तनान, प्रधान आरक्षक सौरभ सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिनम, अर्जुन मालवीय, पटवारी नरेंद्र योगी, नंदराम माली, अंजुमन कमेटी पूर्व सदर अकबर खां पठान, अंजुमन कमेटी सदर जहूर शैख, सलाउद्दीन शैख, सरपंच प्रतिनिधि मनसुख जैन, राजेश जैन, पत्रकार दशरथ माली, पत्रकार अक्षय कुमार जैन, पत्रकार भगत मांगरिया, दिनेश बंजारा सहित कई वरिष्ठ लोग मौके पर विशेष रूप से मौजूद थे।