BIG NEWS: नीमच में बस मालिकों और चालकों ने निकाली रैली, नारेबाजी करते हुए पहुंचे कलेक्टोरेट, केंद्रीय मंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन, फिर इनकी जिला कलेक्टर से भी चर्चा, पढ़े खबर

नीमच में बस मालिकों और चालकों ने निकाली रैली

BIG NEWS: नीमच में बस मालिकों और चालकों ने निकाली रैली, नारेबाजी करते हुए पहुंचे कलेक्टोरेट, केंद्रीय मंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन, फिर इनकी जिला कलेक्टर से भी चर्चा, पढ़े खबर

नीमच। जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन, नीमच ट्रक-बस ऑनर्स एवं जिला ड्राइवर संघ और सर्व चालक कल्याण संघ सहित विभिन्न संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में प्राइवेट बस स्टैंड से नारेबाजी करते हुए एक पैदल रैली निकाली, जो फव्वारा चौक, कमल चौक, विजय टॉकीज चौराहा, गुरुद्वारा और गोमाबाई मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां केंद्र सरकार द्वारा लागू कानून के संशोधन की मांग के साथ केंद्रीय गृहमंत्री के नाम एसडीएम ममता खेड़े को एक ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में उक्त कानून में जल्द संशोधन कर ड्राइवरों को राहत दिलाने की मांग की। 

ज्ञापन में बताया गया कि, लोकसभा में जो बिल पास किया गया है, उसमे संशोधन किया जाएं, क्योंकि एक्सीडेंट के समय अगर ड्राइवर दुर्घटना स्थल पर रुकता है, तो जनता उसके साथ मारपीट करेगी, या उसमे अधमरा कर देगी। ऐसे में चालक की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं। इसलिए संशोधन में बहुत जरूरी है। अगर मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो नीमच प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन, प्रदेश ऑपरेटर एसोसिएशन के साथ मजबूर होकर के 16 जनवरी को आंदोलन करेगी। 

इस अवसर पर नीमच जिला बस आपरेटर एसोसिएशन के संरक्षक मुकेश गुप्ता, विधि सलाहकार एडवोकेट चंचल बाहेती, नीमच ट्रक बस ऑनर्स एवं ड्राइवर संघ अध्यक्ष रमेश मालवीय, सचिव मोहम्मद शाकिर कुरैशी, कोषाध्यक्ष विमल सोनी, उपाध्यक्ष रिंकू सलूजा, रवि शर्मा, सर्व चालक कल्याण संघ नीमच, मध्य प्रदेश, भारत के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया, शिवम गुर्जर, जमील खान, रवि नायक, शुभम गुर्जर, राकेश बैरागी, अयाज मोहम्मद और दीपक नागदा सहित ड्राइवर, बस मालिक और ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहें।