NEWS : मनासा विधायक सहित आमजन ने देखी ''द साबरमती रिपोर्ट'', फिल्म की जमकर तारीफ, जनप्रतिनिधि की लोगों से ये अपील, पढ़े खबर

मनासा विधायक सहित आमजन ने देखी ''द साबरमती रिपोर्ट''

NEWS : मनासा विधायक सहित आमजन ने देखी ''द साबरमती रिपोर्ट'', फिल्म की जमकर तारीफ, जनप्रतिनिधि की लोगों से ये अपील, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। शनिवार देर रात 8 बजे मनासा रामपुरा रोड़ स्थित रतन सिनेप्लेक्स में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू सहित जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकता बड़ी संख्या में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म शुरू होने से पहले विधायक मारू ने जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता और आमजन को संबोधित किया और कहा यह फिल्म संदेश दे रही है की बंटेंगे तो कटेंगे। 

हर भारतीय आमजन को यह फिल्म देखनी चाहिए और जागरूक होना चाहिए। जिसके बाद सभी ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी इस दौरान चारों मंडल अध्यक्ष जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित आमजन मौजूद रहे।