NEWS : शासकीय सेवा के 41 वर्ष पूरे, शनिवार को सेवानिवृत्त होगी सहायक शिक्षिका रचना पामेचा, पढ़े खबर

शासकीय सेवा के 41 वर्ष पूरे

NEWS : शासकीय सेवा के 41 वर्ष पूरे, शनिवार को सेवानिवृत्त होगी सहायक शिक्षिका रचना पामेचा, पढ़े खबर

नीमच। संकुल केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच सिटी के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिरदौड़ा में पदस्थ सहायक शिक्षिका श्रीमती रचना पामेचा (पति-शौकीन पामेचा) शासकीय सेवा के 41 वर्ष पूर्ण कर दिनांक- 31 नवंबर को सेवानिवृत होगी। 

श्रीमती रचना पामेचा ने 41 वर्ष की सेवा अवधि में कचनारा फ्लैग, रेवली देवली, नया बाजार, नीमच सिटी, बालक माध्यमिक विद्यालय नीमच नगर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्वालटोली व शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिरदौड़ा में अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की।