BIG BREAKING : मप्र में भाजपा की चौथी सूचि जारी,नीमच मंदसौर जिले के ये उम्मीदवार फ़ाइनल,मनासा सीट पर पेंच अब भी,पढ़े ये खबर
मप्र में भाजपा की चौथी सूचि जारी,नीमच मंदसौर जिले के ये उम्मीदवार फ़ाइनल,मनासा सीट पर पेंच अब भी,पढ़े ये खबर

मप्र में भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर अपने उम्मीदवारों की चौथी सूचि जारी कर दी है,जिसमे नीमच मंदसौर जिले की सीटे भी शामिल है ,देखे पूरी सूची कौन कहा से उम्मीदवार बनाया गया
नीमच जिले की तीन विधानसभा में से सिर्फ अभी एक ही जावद की सीट पर ओमप्रकाश सखलेचा का नाम फ़ाइनल हुआ है जबकि नीमच ओर मनासा को लेकर किसी नाम पर अभी कोई मोहर नहीं लगी है ऐसे में ये आशंका है की यहाँ कोई पेच फंसा हुआ है जिसके चलते ये नाम अभी तक फ़ाइनल नहीं किये गए है