NEWS : एक पेड़ मां के नाम अभियान, मनासा रोटरी क्लब ने किया वृक्षारोपण, 1 हजार सीडबाल भी रोपित, कुछ यूं की शुरुवात, पढ़े खबर
एक पेड़ मां के नाम अभियान
नीमच। रोटरी अभियान के उद्देश्य हरा भरा भारत मण्डल 3040 के प्रकति उत्सव एवं मध्य प्रदेश शासन की अभिनव योजना एक पेड़ मां के नाम अभियान को सार्थकता प्रदान करने के लिए स्थानीय रोटरी क्लब मनासा द्वारा ग्राम पिपलिया रावजी में 21 ट्री गार्ड सहित पीपल एवं नीम के वृक्षों का रोपण किया गया। साथ ही 1000 सीडबाल भी रोपित किए गये।
रोटरी क्लब मनासा के सचिव नरेश वधवा ने बताया कि, प्रत्येक वर्ष की भांति वर्षा ऋतु में क्लब द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाता है। इस श्रृंखला में ग्राम पिपलिया रावजी पौराणिक बावड़ी परिसर में वृक्षारोपण ग्राम सरपंच प्रतिनिधि लोकेंद्र भाटी, दिग्विजय सिंह ग्राम सचिव शिक्षक सुरेश आर्य एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में किया। इस अवसर पर ऊर्जावान कृषक मोहन नागदा द्वारा संकल्प लेकर इन सभी वृक्षों के पालन की जिम्मेदारी ली।
इस अवसर पर हाई स्कूल के शिक्षको द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण की मांग की गई। जिसे रोटरी क्लब अध्यक्ष निरंजन बसेर ने सहमति प्रदान करी और 15 अगस्त के शुभ अवसर पर गांव पिपलिया रावजी मोक्षधाम एवं हाई स्कूल पिपलियारावजी में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण क्लब द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे।