NEWS : सोमनाथ महादेव और नारसिंह माता मंदिर पर होगी कलश और ध्वजादंड की स्थापना, मनासा में निकाली भव्य कलश यात्रा, पारंपरिक वेशभूषा में दिखी महिलाएं, पढ़े खबर
सोमनाथ महादेव और नारसिंह माता मंदिर पर होगी कलश और ध्वजादंड की स्थापना
मनासा। मंदिरों की नगरी मनासा में धार्मिक आयोजनों का सिलसिला लगातार चलता ही रहता है। यहां की धर्मप्रेमी जनता भगवान के कार्यों के प्रति सदैव तत्पर तैयार रहती है। नगर के सोमनाथ महादेव और नारसिंह माताजी मंदिर पर भव्य कलश स्थापना और ध्वजादण्ड स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे शनिवार सुबह 9 बजे नगर के मंशापूर्ण बालाजी मंदिर से भव्य कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई।
जिसमे पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किया। कलश यात्रा सब्जी मंडी सदर बाजार होते हुए रामपुरा नाका स्थिति सोमनाथ महादेव मंदिर पहुंची। इस तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन 14 जुलाई को भव्य सुंदरकांड पाठ 15 जुलाई को अभिजीत मुहर्त में दोनों मंदिरो पर भव्य कलश और ध्वजादण्ड की स्थापना की जाएगी। आयोजन के अंत में महाप्रसादी का वितरण होगा। सोमनाथ महादेव और नारसिंह माता मंदिर समिति ने नगर की जनता को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।