NEWS : सोयाबीन पर कहर, पीले मोजेक ने तोड़ी उम्मीद, तो अन्नदाता ने खड़ी फसल पर चला दिया रोटावेटर, मामला जीरन के हरवार गांव का, पढ़े खबर
सोयाबीन पर कहर

जीरन। सोयाबीन बेल्ट के रूप में पहचान बना चुके मालवा-निमाड़ में अब किसान का सोयाबीन से मोहभंग हो रहा हैं। किसान को अपनी उपज का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। इसकी के चलते तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव हरवार के किसानों ने भी अपनी सोयाबीन फसल पर मुनाफा नहीं देखते हुए कुलदीप जाट, मानसिंह जाट ने अपनी खड़ी सोयाबीन की फसल पर रोटावेटर चला दिया।
जिसमे मानसिंह ने बताया की लगभग 16 बीघा खेत में सोयाबीन की फसल पीला मोजेक से खराब हो जाने की स्थिति में उसमे रोटावेटर चला दिया। वंही किसान कुलदीप जाट ने बताया कि उनके कल एक खेत में सोयाबीन निकली जो 40 किलो प्रति बीघा के हिसाब से निकली।
इसी को लेकर उन्होंने बाकी खेत 6 बीघा में रोटावेटर चला दिया। ऐसी हालत कहानी किसने हालत किसकी नहीं है, जिनकी लागत ज्यादा आ रही है, और सोयाबीन कम निकल रही है। हम काफी परेशान और चिंतित है। शासन प्रशासन को इस और त्वरित कार्रवाई कर किसानों को बीमा व मुआवजा दिया जाना चाहिए। जिससे किसानों को कुछ हद तक राहत मिल सके।