BIG NEWS : सीबीएन नीमच की बाईपास पर बड़ी कार्यवाही, ट्रक से जप्त किया अवैध मादक पदार्थ, मौके से एक आरोपी भी गिरफ्तार, सूचना के बाद ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर
सीबीएन नीमच की बाईपास पर बड़ी कार्यवाही

नीमच। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपने सतत अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। विशिष्ट सूचना के आधार पर, सीबीएन नीमच की एक निवारक टीम ने दिनांक 15.09.2025 को नीमच बाईपास पर जेतपुरा फांटा (मध्य प्रदेश) के पास एक अशोक लेलैंड इकोमेट ट्रक को रोका और आलू की बोरियों के पीछे छिपाकर रखे गए 724.700 किलोग्राम पोस्ता भूसा बरामद किया। ट्रक और उसमें सवार व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।
यह अभियान तब शुरू किया गया जब सीबीएन अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली कि राजस्थान के पंजीकरण वाला एक ट्रक प्रतापगढ़ क्षेत्र से जोधपुर (राजस्थान) पोस्ता भूसा की एक बड़ी खेप ले जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक समर्पित टीम गठित की गई और 14/15.09.2025 की देर रात को रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर सतर्क निगरानी रखी गई और सफलतापूर्वक पहचान के बाद, 15.09.2025 की सुबह-सुबह वाहन को रोक लिया गया।
वाहन की तलाशी लेने पर 724.700 किलोग्राम पोस्ता भूसा बरामद हुआ, जिसे पहचान से बचने के लिए बड़ी चालाकी से छुपाया गया था। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, ट्रक सहित प्रतिबंधित सामग्री को जब्त कर लिया गया है। स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह सफल ऑपरेशन मादक पदार्थों के खतरे से निपटने में सीबीएन अधिकारियों की प्रतिबद्धता और सतर्कता को उजागर करता है।