NEWS : रोटरी डायमंड ने किया विदेशी रोटरी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत, इन मुद्दों पर की चर्चा, ये पदाधिकारी और सदस्य रहें मौजूद, पढ़े खबर
रोटरी डायमंड ने किया विदेशी रोटरी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत
नीमच। रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत रोटरी डिस्ट्रिक्ट 5330 कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) से पधारे 10 सदस्यीय रोटरी प्रतिनिधिमंडल का रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड, डिस्ट्रिक्ट 3040 द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रतिनिधिमंडल के साथ पूर्व मंडलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, सत्र 2026-27 के मंडलाध्यक्ष संस्कार कोठारी, रोटे. राजेश मोदी, रोटे. दीप्ति कोठारी, रोटे. अर्चना गुप्ता एवं रोटे. यशोवर्धन कोठारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भारत और अमेरिका के रोटरी क्लबों के बीच मित्रता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान तथा सामुदायिक सेवा कार्यों में भविष्य के सहयोग को और मजबूत बनाने पर सार्थक चर्चा की गई। रोटरी परंपरा के अनुरूप अतिथियों का तिलक, दुपट्टा एवं पगड़ी पहनाकर आत्मीय सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में रीजनल कोऑर्डिनेटर आशीष गर्ग, क्लब सचिव आशीष सैनी, पूर्व अध्यक्ष दीपक एरन एवं रोटे. अनुज माहेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
