BIG BREAKING: पहले रैकी, फिर वारदात को दिया अंजाम, चंद मिनटों में उड़ाया बैग, अब पुलिस को मिली सफलता, बघाना के दो, तो एक मंदसौर का युवक गिरफ्तार, मामला नीमच मंडी के बाहर हुई चोरी का, पढ़े ये खबर

मामला नीमच मंडी के बाहर हुई चोरी का

BIG BREAKING: पहले रैकी, फिर वारदात को दिया अंजाम, चंद मिनटों में उड़ाया बैग, अब पुलिस को मिली सफलता, बघाना के दो, तो एक मंदसौर का युवक गिरफ्तार, मामला नीमच मंडी के बाहर हुई चोरी का, पढ़े ये खबर

नीमच। एसपी अमित तोलानी, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश द्वारा आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया था। इस पर सीएसपी फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान द्वारा टीम बनाई गई, और आरोपियों की तलाश की गई। फिर सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली।

पुलिस ने मामले में आरोपी इमरान उर्फ इलू पिता इरशाद पठान (26) निवासी सादड़ी रोड़, अमित उर्फ चुन्नू पिता रियाज पठान (19) निवासी नाका नंबर- 4 बघाना और राजा पिता यूसुफ पठान (20) निवासी मंडी गेट मंदसौर को गिरफ्तार किया। वहीं एक आरोपी फरार है। उक्त गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी गए रुपए बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। 

गौरतलब है कि, बीती दिनांक- 15 जून को फरियादी नीमच मंडी पहुंचा। जहां फसल बेचकर रूपए लिए, और मंडी के बाहर खड़ी उसकी आइशर 407 गाड़ी में बैग रखकर खड़ा था। इतने में बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने फरियादी का रुपयों से भरा बैग गाड़ी से उठाया, और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद फरियादी बघाना थाने पहुंचा, तो पुलिस ने अपराध क्रमांक धारा- 379 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। 

सराहनीय भूमिका- 

उक्त कार्यवाही में बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान, उप. निरीक्षक टीआर चौहान, सऊनि कैलाश सोलंकी, प्रआर. दिलीप जाट, आरक्षक रफीक मेव, साइबर से प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे, आरक्षक देवीलाल डिगा, मनीष, ओमप्रकाश पारगी व सीसीटीवी टीम का सराहनीय योगदान रहा।