NEWS : नीमच में रविवार को विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित, स्कीम नं 36 और पुलिस लाइन सहित शहर के इन क्षेत्रों की बत्ती होगी गुल, पढ़े खबर
नीमच में रविवार को विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित

नीमच। सहायक यंत्री (शहर) द्वारा बताया गया कि, दिनांक- 03.08.2025 (रविवार) को प्रातः 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक 33 के.वी. नीमच फीडर द्वारा पी.एम. आवास विद्युतीयकरण का कार्य होने से 33/11 के. व्ही. नीमच फीडर का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।
जिससे 11 के.व्ही. औद्यौगिक फीडर, कनावटी जेल फीडर और भड़भड़ीया फीडर का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। जिससे इन फीडरों पर जुड़े मुख्यतः स्कीम नं 36 का कुछ क्षेत्र, कनावटी पुलिस लाईन, औद्यौगिक क्षेत्र, स्कीम नं.36 ए, एवं एच.टी. उच्च दाब आदित्य टाटा, सीलवेल, प्रोमटो टेक्नोटेक, फिल्टर को, परफेक्ट बायर, संतोष ट्रेडर्स, मंत्री ब्रदर्स, प्रेमचंद आदि क्षेत्र प्रभावित होगें। आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।