BIG REPORT : MP में मंडरा रहा बड़ा खतरा, सिमी-सूफ़ा सहित कई आतंकी संगठनों ने मिलाया हाथ, उज्जैन, खंडवा, रतलाम सहित यहां फैलाया जाल, क्या प्रदेश को दहलाने की साजिश...! पढ़े ये खबर

MP में मंडरा रहा बड़ा खतरा, सिमी-सूफ़ा सहित कई आतंकी संगठनों ने मिलाया हाथ, उज्जैन, खंडवा, रतलाम सहित यहां फैलाया जाल, क्या प्रदेश को दहलाने की साजिश...! पढ़े ये खबर

BIG REPORT : MP में मंडरा रहा बड़ा खतरा, सिमी-सूफ़ा सहित कई आतंकी संगठनों ने मिलाया हाथ, उज्जैन, खंडवा, रतलाम सहित यहां फैलाया जाल, क्या प्रदेश को दहलाने की साजिश...! पढ़े ये खबर

डेस्क। एमपी में बड़ा आतंकी खतरा मंडरा रहा है। खुफिया खबर है कि, आतंकी संगठन आपस में मिल गए।  सिमी, जेएमबी, सूफ़ा समेत कई आतंकी संगठनों ने अपना महागठबंधन बना लिया, और इनकी नजर एमपी पर है। इनके साथ एमपी में सक्रिय पाकिस्तानी आंतकी संगठनों से प्रभावित कई दूसरे आतंकी संगठन भी आ गए, नक्सलियों के बाद अब इन आतंकियों ने एमपी को अपना सुरक्षित ठिकाना बना लिया। इनकी प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों को दहलाने की साजिश है। ये इनपुट मिलते ही एमपी के साथ केंद्र की खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर आ गयी। भोपाल में अब थाने के बीट स्तर इंटेलिजेंस इनपुट जुटाया जा रहा है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सक्रिय आतंकी संगठनों ने अपना महा गठबंधन बना लिया है। यह संगठन अब आतंकी मूवमेंट और उसके नेटवर्क को पहले से ज्यादा मजबूत कर रहा है। नक्सलियों के बाद आतंकियों ने प्रदेश को सबसे सुरक्षित ठिकाना माना है। यह प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के दूसरे राज्यों को भी दहलाने की साजिश रच रहे हैं। इंटेलिजेंस इनपुट के बाद प्रदेश ही नहीं बल्कि केंद्र की खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर आ गयी हैं। 

फिर फन उठा रहा है सिमी- 

प्रदेश में लंबे समय तक स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया यानी सिमी आतंकी संगठन सक्रिय रहा। सरकार ने उस पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसका नेटवर्क भी ध्वस्त कर दिया था। सूत्रों के अनुसार सिमी आतंकी संगठन अब फिर से प्रदेश में फन उठाने लगा है। वो उज्जैन, बड़वानी, खंडवा, रतलाम, खरगोन, शाजापुर सहित दूसरे जिलों में जाल फैला रहा है। दूसरी तरह जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश आतंकी संगठन की प्रदेशभर में 100 से ज्यादा स्लीपर सेल सक्रिय हैं। इसके अलावा सूफ़ा आतंकी संगठन के रतलाम से कनेक्शन के बाद उसके भी प्रदेशभर में सक्रिय होने की जानकारी खुफिया एजेंसियों को मिली है। 

आतंकवादी संगठनों का महा गठबंधन- 

सूत्रों ने बताया है कि, इन तीनों आतंकी संगठनों के साथ प्रदेशभर में फैले दूसरे आतंकी संगठनों का महागठबंधन हो गया है। इनमें कई संगठन पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से प्रभावित हैं। यह किसी बड़ी साजिश की प्लानिंग कर रहे हैं। रिटायर्ड डीजीपी त्रिपाठी ने कहा, आतंकी संगठन सांप्रदायिक विद्वेष से ग्रस्त हैं। सावधानी की जरूरत है। पुलिस, प्रशासन, इंटेलिजेंस सभी को मिलकर काम करना पड़ेगा। 

बीट स्तर पर पुलिस सक्रिय- 

प्रदेश इंटेलिजेंस और खुफिया एजेंसी को इनपुट मिलने के बाद थाना स्तर पर संदिग्धों की जानकारी जुटाई जा रही है। देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों की पहचान की जा रही है। आतंकियों के मंसूबे नाकाम करने के लिए हमारी सुरक्षा एजेंसी तैयार हैं। अब मध्यप्रदेश में इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस के साथ केंद्रीय एजेंसी एनआईए ने भी पड़ताल तेज कर दी है। भोपाल में एनआईए की ब्रांच खोली जा रही है। भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर ने कहा भोपाल से लेकर पुलिस मुख्यालय स्तर पर इंटेलिजेंस ब्रांच काम कर रही है। गोपनीय जानकारी जुटायी जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों और किरायेदारों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाती है। थाने का इंटेलिजेंस सिस्टम अलर्ट है।