NEWS: शहडोल में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम, मनासा के शासकीय स्कूल में हुआ सीधा प्रसारण, फिर विधायक मारु में हितग्राहियों को वितरित किया ये, पढ़े ये खबर
शहडोल में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान एवं 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया। इस अवसर पर मनासा के शासकीय कन्या विद्यालय परिसर स्थित सभा कक्ष में शहडोल में आयोजित कार्यक्रम का उपस्थित लोगों को सीधा लाईव प्रसारण दिखाया। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियो को क्षेत्रीय विधायक अनिरुध माधव मारू द्वारा पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया। और कार्ड वितरित किया। इस अवसर पर एसडीएम पवन बारिया, मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती सीमा तिवारी, सहित कई प्रतिनिधियो की मौजूद रहे।
एसडीएम पवन बारियां ने बताया कि, मनासा विधानसभा में 1 लाख 20 हजार के करीब आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है। आगे ओर भी कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। जीरो वेस्ट इवेंट के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण कार्य्रकम में प्लास्टिक से बनी किसी भी वस्तु का उपयोग नही किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्धबोधन का सीधा प्रसारण देखा।