BIG NEWS : महू-नीमच हाईवे पर हादसा, बस में जा घुसा बाइक सवार, पलास जैन की मौके पर मौत, शव पहुंचाया यहां, YD नगर थाना पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
महू-नीमच हाईवे पर हादसा
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर। महू-नीमच हाईवे पर वृंदावन होटल और बोतलगंज के बीच शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, मंदसौर से भादवामाता चलने वाली रहमत बस क्रमांक- MP.44.ZC.7811 आईसर शोरूम के सामने सवारी के लिए बस रुकी।
तभी पीछे से बाइक क्रमांक- MP.14.MQ.8133 पर सवार पलास पिता प्रदीप जैन (26) निवासी भावगढ़ जिला मंदसौर की मौके पर मौत हो गई, घटना की सूचना पर टोल प्लाजा एम्बुलेंस सहित वायडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुची, और शव को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मंदसौर भेजा। वहीं बस को थाने पहुंचाया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।