WOMEN'S DAY SPECIAL: महिला कांस्टेबल ज्योति मदारिया ने संभाला थाना प्रभारी का चार्ज, पहुंची प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं के बीच, प्रमाण पत्र सौंप किया जागरूक
महिला कांस्टेबल ज्योति मदारिया ने संभाला थाना प्रभारी का चार्ज, पहुंची प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं के बीच, प्रमाण पत्र सौंप किया जागरूक

मंदसौर। महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति के सम्मान स्वरूप जहां एक नई आबादी पर पदस्थ महिला कांस्टेबल ज्योति मदारिया को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। इस दौरान उनि. संजय प्रताप सिंह द्वारा उन्हें चार्ज सौंपा गया।
अपने एक दिन का थाना प्रभारी का पदभार संभालने के साथ ही श्रीमती ज्योति मदारिया द्वारा आज ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही छात्राओं को महिला संबंधी अपराध को रोकने व सायबर क्राइम के बढ़ते खतरे को लेकर जागरूक किया गया।