BIG NEWS : मैं सचिवालय से बोल रहा हूं...! शहरभर में लगाएं सैकड़ों पोस्टर, 24 घंटे में लोन पास कराने का दावा, ठगी का ये नया तरीका कर देगा हैरान, आप भी हो जाएं सावधान, पढ़े खबर
मैं सचिवालय से बोल रहा हूं...!
डेस्क। मुद्रा लोन के नाम पर लोगों से ठगी करने वालों ने एक और नया तरीका खोज निकाला है। साइबर पुलिस की तमाम सख्तियों के बावजूद एमपी में जलसाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सागर जिले के बीना शहर से सामने आया है, जहां ठगी करने वालों ने शहरभर के सैकड़ों स्थानों पर 24 घंटे में 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का मुद्रा लोन स्वीकृत कराने के पर्चे लगा दिए। शातिर बदमाशों ने उस पर अपना नंबर भी लिखा। जबकि मुद्रा लोन की हकीकत ये है कि, स्व-रोजगार शुरू करने के लिए जरूरतमंद युवा महीनों से बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें लोन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे ही जरूरतमंद लोगों से ठगी करने के लिए इस तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि, फोन पर चर्चा करने वाला खुद को एसबीआइ का न सिर्फ बड़ा अधिकारी बता रहा था, बल्कि सचिवालय भोपाल से 24 घंटे में लोन स्वीकृत कराने का दावा कर रहा था। इसके लिए वह ग्राहक से आधार कार्ड, वोटर आइडी, बैंक पासबुक, फोटो और 2250 रुपए प्रोसेसिंग फीस मांग रहा था। फोन पर लोगों से जरूरी दस्तावेज मंगवाते है, और 24 घंटे में खाते में लोन की राशि ट्रांसफर करे का दावा करते है।
ऐसा संभव ही नहीं-
दो अलग-अलग बैंक के मैनेजर से बात करने पर उन्होंने बताया कि, मुद्रा लोन के लिए विधिवत रूप से आवेदन किया जाता है। कई प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता इसमें पड़ती है। लोन लेने का उद्देश्य व उसके इनकम के सोर्स देखे जाते हैं। आइडी कार्ड, बैंक पासबुक के आधार पर लोन संभव नहीं है, जिसने भी यह पर्चे लगाए हैं वह फर्जी हैं।
हमारे पास शिकायत नहीं आई-
हमारे पास इसे लेकर अबतक कोई शिकायत नहीं आई है, फिर भी हम कैमरों की मदद से पता करते हैं कि पर्चे किसने लगवाए हैं। फुटेज में जो व्यक्ति पर्चे लगाते हुए दिखेगा उससे पूछताछ की जाएगी।- विजय राजपूत, थाना प्रभारी, बीना