NEWS : जीरन में गुरु वंदन कार्यक्रम संपन्न, सैकड़ों शिक्षक कार्यक्रम में हुए शामिल, इन्होंने समाज में परिवर्तन करने का किया आव्हान, पढ़े खबर

जीरन में गुरु वंदन कार्यक्रम संपन्न

NEWS : जीरन में गुरु वंदन कार्यक्रम संपन्न, सैकड़ों शिक्षक कार्यक्रम में हुए शामिल, इन्होंने समाज में परिवर्तन करने का किया आव्हान, पढ़े खबर

जीरन। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा नीमच का गुरु वंदन कार्यक्रम ब्लॉक शाखा नीमच द्वारा श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर जीरन में दिनांक 12 7.2025 को आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिम्मत सिंह जैन प्रांतीय संगठन मंत्री, विनोद कुमार पूनी प्रांतीय कोषाध्यक्ष, कुसुम शर्मा प्रांतीय महिला सह प्रमुख, शंकरलाल आंजना संभागीय अध्यक्ष, मुख्य वक्ता हीरालाल तिरोले सह-संगठन मंत्री मालवा प्रांत एवं अध्यक्षता सुजानमल मांगरिया जिला शिक्षा अधिकारी नीमच द्वारा की गई। महर्षि वेदव्यास एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 

अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण हीरालाल मेघवाल एवं गुरू वंदन जीत की संगीतमय प्रस्तुति प्रभुलाल रेगर द्वारा की। मन्नालाल बोहरा जिला संगठन मंत्री, विजय तिवारी सह संगठन मंत्री, जगदीश बारीवाल जिला सचिव, संकुल प्राचार्य भोपाल सिंह चौहान एवं रघुवीर आमेटा, कमला पालीवाल, शबनम खान जिला उपाध्यक्ष, रविंद्र सिंह परिहार, सत्यनारायण राठौर तहसील अध्यक्ष नीमच, नंदकिशोर गुर्जर तहसील अध्यक्ष जीरन, सुमित्रा गोराना, नेहा पूनी  जिला उपसचिव, भारती आर्य, मदन यदुवंशी तहसील सचिव नीमच, कमलेश भदेरिया, अनिल तोतला मीडिया प्रमुख, बाबूलाल मेघवाल संभागीय सदस्य, श्रीमती शीला राठौर, सत्यनारायण सोनी, मुबारिक अली, ओम प्रकाश वर्मा, नटवर अटवाल, सत्यनारायण सोनी, राजेंद्र आर्य, रणवीर सिंह राठौड़, मुकेश कनेरिया, विद्या पाटीदार, अनीता बैरागी, अभय मेहता, केशुराम पाटीदार, मदनलाल गायरी आदि पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर, रक्षा-सूत्र बांधकर, केसरिया अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

हिम्मत सिंह जैन मैं कहा अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के विचार से प्रेरित मध्य प्रदेश शिक्षक संघ पूरे प्रांत में गुरु वंदन कार्यक्रम जिला, ब्लाक, तहसील एवं शाला स्तर पर आयोजित कर रहा है। महर्षि वेदव्यास के जन्म दिवस (गुरु-पूर्णिमा) को गुरु पूजन पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। गुरु-शिष्य की महान भारतीय परंपरा का उल्लेख करते हुए समर्थ गुरु रामदास एवं शिवाजी महाराज, महर्षि संदीपनि एवं श्री कृष्ण, गुरु वशिष्ठ एवं श्रीराम के जीवन प्रसंगों के बारे में बताया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हीरालाल तिरोले ने गुरु वंदन के पावन अवसर पर शिक्षकों से समाज में पांच परिवर्तन करने हेतु आवाहन करते हुए कहा कि, जिस प्रकार हम शिक्षक विद्यालयों में छात्रों के साथ जाति-धर्म, गरीब-अमीर, ऊंच-नीच के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करते हैं, इस प्रकार समाज में भी इसी भाव से कार्य करने की प्रेरणा देनी है। जाति आधारित छुआछूत भेदभाव आदि को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। परिवारों में सभी बुजुर्गों का सम्मान हो। सप्ताह में एक या दो बार सभी परिवारजन एक साथ बैठकर भोजन करें। सुख-दुख में सभी एक साथ रहे। पर्यावरण संरक्षण हेतु संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी अपनी-अपनी शालाओं या सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण कर उनका पालन करें। यही ईश्वर की सच्ची साधना है। 

हम सभी शिक्षक भारतीय संस्कृति के संवाहक हैं। हमारी जाति हमारा सम्मान है। पर हमें जातिगत अभिमान नहीं करना चाहिए। स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए शत्रु राष्ट्रों की बनी वस्तुओं का उपयोग करने से बचें। हमारा भारत देश सबसे पहले है। देश है तो हम हैं। जब देश ही नहीं बचेगा तो हम किस देश की शरण में जाएंगे । हम सभी शिक्षक प्रण लेते हैं कि संविधान के समस्त नियमों, कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करेंगे । बाइक चलाते समय हेलमेट एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करेंगे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुजानमल मांगरिया जिला शिक्षा अधिकारी नीमच ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ शिक्षकों की मांगों के लिए ज्ञापन, धरना, रैली, हड़ताल के साथ-साथ ऐसे सामाजिक कार्यक्रम भी करता है। यह प्रशंसनीय है। मुझे गर्व है कि मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बना हूं। कार्यक्रम में 270 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लॉक सचिव विष्णु पालीवाल एवं राजेश चौधरी द्वारा किया गया। आभार ब्लॉक अध्यक्ष हुकुम सिंह चुंडावत द्वारा माना गया कल्याण मंत्र एवं सहभोज के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।