BIG NEWS : इंदौर और ग्वालियर में प्रतियोगिता संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम, ये 85 मैडल नीमच जिले के नाम, भाजपा नेता और सभापति ने किया तैराकी टीम का सम्मान, पढ़े खबर
इंदौर और ग्वालियर में प्रतियोगिता संपन्न
नीमच। एमपी के इंदौर शहर में दिनांक- 5 से 7 जून को संपन्न हुई 28 वीं मध्य प्रदेश ट्राईएथलोन प्रतियोगिता एवं ग्वालियर में दिनांक- 10 से 13 जून तक संपन्न हुई 52 वी राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता मैं स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा, ट्रायथलॉन में रिद्धि मयंक राठौड़ ने सब जूनियर गर्ल्स वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। गर्व गंगवानी ने बॉयज सब जूनियर वर्ग में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया एवं भानु दीपक पटेल ने बॉयज मिनी वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। डॉ. मयंक राठौर, विशाल शर्मा एवं धीरेंद्र गहलोत का सीनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन रहा। 52 वी राज्य स्तरीय तेराकी प्रतियोगिता जो कि ग्वालियर में संपन्न हुई। उसमें नीमच ने 85 मेडल प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पदक विजेता रहे।
सिद्धांत गोपाल सिंह जादोंन 5 मैडल, कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल 13 मैडल, स्तुति अग्रवाल मनीष चमड़िया 10 मैडल, विकास देवीसिह जाटव 4 मैडल, अस्मि मयंक कटारिया 5 मैडल, वनिष्का मुकेश चतुर्वेदी 9 मैडल, लक्ष तेजप्रकाश धारवाल 6 मैडल, आरव वीरेंद्र शर्मा 2 मैडल, पृथ्वी गजेंद्र 1 मैडल, रुद्रांशी संजय गेहलोत 5 मैडल, आस्था नरेश जोशी 4 मैडल, प्रथा गजेंद्र हरोड़ 5 मैडल, सृष्टि गोपाल पोरवाल 3 मैडल, भव्या आशीष गोदावत 2 मैडल, कनिष्का संजय गेहलोत 3 मैडल, रिद्धि मयंक राठौर 2 मैडल, तृषा अभिषेक शर्मा 1 मैडल, इशिका मनोज फुलवारी 1 मैडल, सुनिधि सुधीर वालूजकर 1 मैडल , आयांश मदन सोनी 1 मैडल, अभिषेक रिंकू जाटव 1 मैडल, शिवांश मुकेश चतुर्वेदी 1 मैडल पर अपना कब्जा जमाया। इस तरह कुल 85 मैडल जीत नीमच का नाम रौशन किया।
16 जून को कस्तूरी बाग में सम्मान समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि संतोष चोपड़ा, मनोहर मोटवानी एवं दीपक पटेल रहे। कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स मोटीवेटर एवं व्यवसाई राकेश कोठारी द्वारा किया गया। संतोष चोपड़ा ने अपने व्याख्यान में सभी खिलाड़ियों को यह आश्वासन दिया कि वह खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मनोहर मोटवानी ने भी आश्वासन दिया कि वह भी प्रशासनिक स्तर पर खेल और खिलाड़ियों के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे एवं अधिवक्ता दीपक पटेल ने खिलाड़ियों को खेल के प्रति एकाग्र और अनुशासित होने जोर दिया।
स्विमिंग मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने भी टीम नीमच की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया एवं सारा श्रेय नीमच न.पा को देते हुए बताया कि, विपरीत परिस्थितियों में जब पानी की कमी है, तब नपाध्यक्ष ने पिछले साल के भरे पानी मे प्रेक्टिस की अनुमति दी। यही मुख्य वजह रही टीम का रिजल्ट बेहतर रहा।