BIG NEWS : इन पर दबाव बनाने की कोशिश, तो भाई-बहन ने मिलकर रची साजिश, अब अपहरण की झुठी कहानी का पर्दाफाश, शामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पढ़े खबर

इन पर दबाव बनाने की कोशिश

BIG NEWS : इन पर दबाव बनाने की कोशिश, तो भाई-बहन ने मिलकर रची साजिश, अब अपहरण की झुठी कहानी का पर्दाफाश, शामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पढ़े खबर

मंदसौर। बीती दिनांक- 5 जून को थाना शामगढ़ पर फरियादीया नैनीबाई पति प्रकाश गरासिया जाति बंजारा निवासी ग्राम रुण्डी ने अपने भाई कपिल पिता दलसिंह बंजारा निवासी ओढवा के साथ थाने पर उपस्थित होकर ग्राम रुण्डी के राठौर परिवार के श्यामलाल राठौर, सुरजमल राठौर, शिवलाल राठौर, बंशी राठौर, कालु राठौर व नोजीबाई के विरुद्ध उसके घर पर आकर मारपीट करने, व फरियादीया के ससुर सुरजमल गरासिया पिता दुर्गा गरासिया जाति बंजारा को बल पुर्वक अपहरण करके ले जाने संबंधी रिपोर्ट की। जिस पर थाना शामगढ़ पर अपराध क्रमांक- 244/2024 धारा- 294, 323, 365, 336, 341, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण में अनुसंधान प्रारम्भ किया।   

उक्त घटना अपहरण की होकर गंभीर अपराध होने से पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा तत्काल दिशा निर्देश दिये गये तथा गरोठ अति. पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील के निर्देशन में अपहरण के मामले को गंभीरता  से लेकर प्रकरण मे सुक्ष्मता से अनुसंधान किया जाकर सीतामऊ अनुविभागीय अधिकारी निकिता सिंह के मार्गदर्शन में उदयसिंह अलावा थाना प्रभारी शामगढ़ के नेतृत्व मे पृथक पृथक पुलिस टीम गठित कर अपह्रत सुरजमल गरासिया की तलाश हेतु मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया व तकनिकी अनुसंधान प्रारम्भ किया। 

जिसके फलस्वरुप दिनांक- 16 जून को अपह्रत सुरजमल गरासिया को फरियादीया नैनीबाई के भाई कपिल कछावा निवासी ओढवा एंव उसके साथी अर्जुन दायमा, दिलीप उर्फ मदन बंजारा, विष्णु मेघवाल के कब्जे से दस्तयाब किया। अपह्रत सुरजमल गरासिया से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की जिसमे पुलिस को गुमराह करने का काफी प्रयास किया गया। किन्तु अपह्रत सुरजमल द्वारा अंततः पुलिस को वास्तविक घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम रुण्डी के राठौर परिवार पर सामाजिक पंचायत का दबाव बनाने के लिए उनके विरुद्द फरियादिया नैनीबाई व उसके भाई कपिल कछावा के द्वारा अपहरण की झुठी रिपोर्ट लिखवाकर छुपाकर रखा।

नाम दस्तयाबशुदा- 

सुरजमल पिता दुर्गा गरासिया  जाति बंजारा उम्र 62 निवासी रुण्डी थाना शामगढ जिला मंदसौर (म.प्र.) 

नाम जिसके कब्जे से अपह्त सुरजमल को दस्तयाब किया-

कपिल पिता दल सिंह कछावा जाति बंजारा उम्र 35 साल निवासी ओढवा थाना शामगढ जिला मंदसौर 

अर्जुन पिता नारायण दायमा जाति बंजारा उम्र 24 साल निवासी हरिपुरा थाना शामगढ 

दिलीप उर्फ मदन पिता मांगीलाल दायमा जाति बंजारा उम्र 25 साल निवासी अडमालिया थाना नारायणगढ़

विष्णु पिता भुवानीराम मेघवाल उम्र 25 साल निवासी बोरखेडी घाटा थाना शामगढ 

सराहनिय कार्य-

निरीक्षक उदयसिंह अलावा थाना प्रभारी शामगढ, निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी सुवासरा, उनि. विकास गेहलोत, उनि कुलदीप सिंह राठौर, उनि अविनाश कुमार सोनी, प्रआर सुरजपाल सिंह, प्रआर धनपाल जाट, प्रआर दिलीप सिंह, प्रआर अजय मेडा, प्रआर आशीष बैरागी (सायबर सैल मंदसौर), आर. हीरालाल यादव, आर इरफान खान, आर. सुनिल डायमा, आर. मनीष बनोधा, आर. कृष्णपाल सिंह थाना सुवासरा, आर. श्रीकृष्ण सिकरवार थाना भानपुरा का सराहनीय योगदान रहा।