NEWS : सौंधिया राजपूत समाज का विशेष सम्मलेन इस दिन, हजारों युवा करेंगे शिरकत, शिक्षा-संस्कार और व्यवसाय सहित इनमे भागीदारी पर रहेगा जोर, क्या भव्य कार्यक्रम में CM भी होंगे शामिल, पढ़े खबर

सौंधिया राजपूत समाज का विशेष सम्मलेन इस दिन

NEWS : सौंधिया राजपूत समाज का विशेष सम्मलेन इस दिन, हजारों युवा करेंगे शिरकत, शिक्षा-संस्कार और व्यवसाय सहित इनमे भागीदारी पर रहेगा जोर, क्या भव्य कार्यक्रम में CM भी होंगे शामिल, पढ़े खबर

नीमच। अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत महासभा के तत्वाधान में 5 जनवरी को आगर-मालवा जिले के सुसनेर में युवा सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में प्रदेश भर के 10 हजार के करीब युवा शामिल होंगे। सम्मेलन में व्यक्तित्व विकास शिक्षा व संस्कार के साथ उन्मूलन पर जोर रहेगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सिंह सरावत ने बताया कि, युवा सम्मेलन के लिए प्रदेश भर के वे जिले जहां समाजजन निवास करते है, उन जिलों में तैयारियों की बैठक हो गई है। इसके अलावा युवा संघटन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान के आह्वान पर ऑनलाइन पंजीयन भी शुरू हो चुके है। अब तक 4400 युवाओं ने सम्मेलन में आने के लिए अपने पंजीयन करवा लिए है। 

समाज के नीमच जिलाध्यक्ष अनिल सिंह परिहार ने बताया कि, नीमच जिले से सेकड़ो युवा इस सम्मेलन में शामिल होने वाले है। इस आयोजन में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह पंवार, सुसनेर विधायक भेरू सिंह परिहार, गरोठ विधायक चन्दर सिंह सिसोदिया, नीमच जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष कालू सिंह परिहार सहित अन्य पदाधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बता दे कि सौंधिया राजपूत समाज राजगढ़, आगर, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, मन्दसौर, नीमच व गुना जिले में बड़ी संख्या में निवासरत है। सुसनेर इन सभी जिलों के केंद्र बिंदु पर है, इसीलिए ये प्रदेश स्तरीय आयोजन यहां किया जा रहा है।

व्यक्तित्व विकास, शिक्षा संस्कार व कुप्रथा उन्मूलन पर जोर- 

सौंधिया समाज के इस युवा सम्मेलन में विशेषकर चार बिंदुओं पर फोकस किया गया है। वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखकर व्यक्तित्व विकास के विषय पर प्रबुद्धजन अपने विचारों से युवाओं को नई राह दिखाएंगे। इसके अलावा समाज के पिछड़ेपन को देखते हुए, शिक्षा व विशेष ध्यान देने के संकल्प भी लिए जाएंगे। शिक्षा भी भी संस्कारवान हो इसके लिए संत समाज भी जुटेगा ओर समाज को दिशा देगा। वही समाज स्तर पर कुप्रथाओं के खात्मे के लिए चर्चा होगी, क्योंकि प्रायः देखने मे आता है कि कुप्रथाओं के कारण समाज फिजूलखर्ची में उलझ जाता है इससे आर्थिक असमानता पैदा होती है जो समाज के विनाश का कारण बनती है।  इसके अलावा सौंधिया राजपूत समाज की व्यापार में भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा। इन्ही सब विषयों को लेकर ये आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में सीएम भी शामिल हों सकते है।