BIG NEWS : बाइक पर काले सोने की तस्करी, जब सरवानिया चौकी पुलिस को मिली सुचना, तो यहां की घेराबंदी, मादक पदार्थ की खेप जप्त, धामनिया गांव का तस्कर कमलेश चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर
बाइक पर काले सोने की तस्करी
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत एएसपी नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं सरवानिया महाराज चौकी प्रभारी उनि. असलम पठान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने द्वारा एच.एफ डिलक्स बाइक क्रमांक- आरजे.09.टीएस.4121 से परिवहन किया जा रहा 01 किलोग्राम 760 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ अफीम के परिवहन के संबंध में मुखबीर की सुचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आकली तिराह सरवानिया महाराज पर नाकाबन्दी की, और हिरो कंपनी की एचएफ डिलक्स बाइक सें परिवहन किया जा रहा अवैध मादक पदार्थ अफीम (वजनी 01 किलो 760 ग्राम) जप्त किया। साथ ही आरोपी कमलेश पिता फकीरंचद्र राठौर (44) जाति तेली निवासी धामनिया थाना जावद को गिरफ्तार किया। चौकी में आरोपी के विरूद्ध अपराध पजीबद्ध करते हुए आरोपी से अफीम के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्य चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।