NEWS : जीरन के शासकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य शुभारंभ, पोस्टर प्रदर्शनी का भी उद्घाटन, किसने रखी जलवायु संबंधी चुनौतियों, पढ़े खबर
जीरन के शासकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य शुभारंभ
जीरन। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दिव्या खरारे एवं संगोष्ठी संयोजक डॉ. विष्णु निकुम के निर्देशन में मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत की बेला में महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी आगंतुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सर्वप्रथम विद्यायक प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह भाटी ने स्थानीय उदाहरण देते हुए वन्यजीवों की उपादेयता पर प्रकाश डाला।
नीमच अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर के.एल. जाट ने कॉलेज के स्टाफ से आत्मीय संबंध स्वरूप उदाहरण देते हुए इस सेमिनार के बारे में नए आयाम स्थापित करने की बात कही। प्रथम वक्ता आर.एन. मिश्रा ने बड़े ही विस्तार रूप से अपनी बात को अमली जामा पहनाया। प्रथम तकनीकी सत्र के प्रथम वक्ता डॉ. शशिकांत कुमार ने बड़ी गंभीरता से वन्य जीवों के टकराव एवं पारिस्थितिकी तंत्र पर अपनी बात बड़े ही विद्वत्ता से एवं वैश्विक उद्यरण देते हुए रखी। अन्य विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. सुधा कपूर ने भी अपनी बात को विभिन्न आधारभूत एवं रचनात्मक उदाहरण देते हुए रखी।
डॉ. आर.बी. अनुरागी सर ने वैश्वीकरण एवं वन्यजीवों की समग्र उपलब्धता एवं मानव जाति की हस्तक्षेप से सराबोर करते हुए रखी। दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता नीलाद्री रंजन दास ने की एवं उपाध्यक्षता की भूमिका डॉ. संजय जोशी ने निभाई। प्रथम पत्र वाचन शोधार्थी हीरालाल पटेल ने किया जिसमें उन्होंने प्रकाश प्रदूषण पर अपनी बात रखी जिसको संगोष्ठी कक्ष में सराहा गया। अंत में एस.एल.इरवार ने अपनी बात नीमच एवं मंदसौर के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से उत्पन्न जलवायु संबंधी चुनौतियों पर रखी। भोजनावकाश के पुर्व अतिथियों द्वारा संगोष्ठी के टाइटल पर आधरित पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
जिसमें विद्यार्थियों ने उपस्थित अतिथियों को पोस्टर के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की मंच का संचालन संगोष्ठी सहसंयोजक डॉ. हेमलता जोशी व सचिव रणजीत सिंह चन्द्रावत ने किया। तकनीकी सहयोग, सह सचिव डॉ. रजनीश मिश्र एवं दीपक पाटीदार प्रो. रणजीत सिंह चंद्रावत ने किया। सह सचिव सीमा चौहान प्रो. रितेश चौहान, डॉ नानूराम नारगेश, प्रो वन्दना राठौर, डॉ दिनेश सैनी प्रो रवीना राजोरा, प्रो अंकित खरे डॉ बाला शर्मा डॉ सोनम घोटा, कृष्णा सोलंकी, विष्णु प्रजापत, महेंद्र अहिरवार, विजय गोयर उपस्थित रहे। अंत में संगोष्ठी संयोजक डॉ. विष्णु निकुम ने आभार व्यक्त किया। इसी के साथ आज का संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न हुआ। जानकारी डॉ.रामधन मीणा व मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चन्द्रावत ने देते हुए बताया कि द्वितीय दिवस कार्यक्रम 18 दिसम्बर को तय समयानुसार किये जायेंगे।