BIG BREAKING: पारिवारिक झगड़ों व लुट का इरादा, महिला को बेहरमी से उतारा मौत के घाट, फिर नीमच सिटी पुलिस की जांच, चंद घंटों में हत्याकांड का खुलासा, आरोपी घनश्याम कुमावत चढ़ा हत्थे, मामला चौथखेड़ा गांव से जुड़ा, पढ़े ये खबर

पारिवारिक झगड़ों व लुट का इरादा

BIG BREAKING: पारिवारिक झगड़ों व लुट का इरादा, महिला को बेहरमी से उतारा मौत के घाट, फिर नीमच सिटी पुलिस की जांच, चंद घंटों में हत्याकांड का खुलासा, आरोपी घनश्याम कुमावत चढ़ा हत्थे, मामला चौथखेड़ा गांव से जुड़ा, पढ़े ये खबर

नीमच। मंगलवार को सुबह नीमच सिटी थाने पर सुचना प्राप्त हुई कि, फोरलाईन रोड़ अम्रत सरीया ढाबा के सामने ग्राम चौथखेड़ा के खेतो मे किसी अज्ञात महीला का शव पड़ा है। सुचना पर सिटी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंच शव का निरीक्षण किया। मृतिका की पहचान मोहनबाई पति कन्हैयालाल मेघवाल नि चंपी के रुप में हुई। शव निरीक्षण से प्रथम दृष्टया मृतिका कि हत्या करना प्रतित होना पाया गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच उपरांत अपराध धारा- 302, 201 भादवि तथा एससीएसटी एक्ट कि धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

घटना कि गंभीरता को देखते हुये एसपी अमित तौलानी द्वारा एएसपी नवल सिंह सिसोदीया एवं सीएसपी पी.एस परस्ते के मार्गदर्शन में डीएसपी अजाक विमलेश उइके एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदीया के नेतृत्व में टीम गठीत कर जल्द से जल्द प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। 

उक्त गठीत टीम द्वारा अपने मुखबीर सुचना को मजबूत कर एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर संदेही घनश्याम कुमावत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। जिसके द्वारा पारिवारिक झगड़ों एवं लुट के इरादे से मृतिका की हत्या कारीत करना स्वीकार किया। जिसे गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से लूट का मश्रुका एक जोडी चांदी की कडीया वजन करीब 400 ग्राम किमती करीब 25 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त की।

इस प्रकार थाना नीमच सिटी कि टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये मात्र 6 घंटे मे अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लुट की नियत से की गई हत्या का खुलासा कर लूटा गया मश्रुका बरामद करने में महत्ती सफलता हासिल की। 

उक्त सहारनीय कार्य मे उनि आईके तिवारी, उनि उषा बारीया, सउनि सत्यनारायण, प्रआर नीरज प्रधान, अजित सिंह, अनिल तोमर, योगेन्द्र तोमर, प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), गुडडुलाल, आरक्षक लक्की शुक्ला और चालक महेन्द्र व आरक्षक राकेश की सहारनीय भुमीका रही।