NEWS: स्वीप प्लान, शासकीय स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां संपन्न, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित, शपथ समारोह भी हुआ, पढ़े खबर
स्वीप प्लान, शासकीय स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां संपन्न
रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
रतनगढ़। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार संकुल शासकीय बालक उमावि रतनगढ़ अंतर्गत सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में स्वीप प्लान अंतर्गत वाद विवाद निबंध चित्रकला एवं शपथ समारोह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया।
उक्त प्रतियोगिताओं में संकुल अंतर्गत बालक उमावि, उमावि कांकरिया तलाई, उमावि जाट हाई स्कूल राणावत खेड़ा हाई स्कूल उमर हाई स्कूल बोर्दिया तथा हाई स्कूल डोराई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उक्त गतिविधियों के माध्यम से आम जनमानस को एवं अपने परिवार सदस्यों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया। जागरूकता अभियान अंतर्गत सभी शालाओं में साक्षरता क्लब का गठन किया। जो समय-समय पर मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर जनमानस को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। उक्त जानकारी संकुल प्राचार्य नटवरलाल छीपा द्वारा दी गई।