NEWS: पिपलियामंडी में गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन संपन्न, कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ने किया कन्यादान, पढ़े खबर
पिपलियामंडी में गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन संपन्न, कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ने किया कन्यादान, पढ़े खबर
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। ग्राम पंचायत मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ठिकाना मुंदेडी हाल मुकाम रमा हवेली ने पिपलिया मंडी में आयोजित गुर्जर समाज के 14 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में उपस्थित होकर राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 14 जोड़ी वर-वधू के प्रत्येक जोड़े को 1100 सो रुपए नगद कन्यादान के रूप में देकर धर्म लाभ लिया।
अपने उद्बोधन में कुंवर शक्तावत ने आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया, और कहां कि, इस प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित करने से समाज में एकता की भावना व्याप्त होती है। यदि समाज में एकता विद्वान है तो आता ताई लोग हिंदू सनातन धर्म के साथ ही साथ समाज पर अत्याचार नहीं कर सकते। स्वयं को सिसोद वंश (शक्तावत) होने के नाते गुर्जर समाज का स्वयं को ऋणी बताया गुर्जर समाज में मां पन्नाधाय ने जन्म लिया और पन्नाधाय ने अपने पुत्र चंदन का बलिदान देकर महाराणा उदयसिंह के प्राण बचाए और उसी के चलते सिसोवंश का सूर्य उदय हुआ।
इस हेतु सिसोद वंश की समस्त शाखाएं गुर्जर समाज की ऋणी है तथा इस ऋण को सिसोद वंश की शाखाएं कभी नहीं उतार पाएगी। कुंवर शक्तावत ने भावविभोर तथा भावुक होकर गुर्जर समाज के लिए अपने रक्त का अंतिम कतरा तक बहा देने की भावनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर भाजपा पिपलियामंडी मंडल महामंत्री अनिल गोयल, विधायक प्रतिनिधि लोकेश कराडा समाज के संरक्षक मूलचंद तेडवा, बंसीलाल गुर्जर, अध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष नाथूलाल बारवार, उपाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर, रामनारायण कराडा, सचिव भैरूलाल भडाणा, कोषाध्यक्ष कैलाश तेडवा, महासचिव विनोद गुर्जर, इंदर देव गुर्जर कमल गुर्जर आदि अनेक समाज के पदाधिकारियों के साथ ही साथ ठाकुर यशपाल सिंह शक्तावत, भंँ भारत विजय सिंह, कुं महिपाल सिंह, प्रदीप मालवीय भीम सिंह आदि अनेक वरिष्ठ तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।