NEWS : जाजू कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आगाज, आज हुए रंगारंग कार्यक्रम, समूह नृत्य में इन्होंने मारी बाजी, किया ये स्थान प्राप्त, पढ़े खबर
जाजू कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आगाज
नीमच। आज भारत के युवा पूरे विश्व को ऊर्जा व दिशा दे रहे हैं इसी तरह आप सभी छात्राएं भी अपना एक लक्ष्य निश्चित कर उसे प्राप्त करने का अथक प्रयास करें यह उत्साहवर्धक उद्गार श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार ने व्यक्त किये। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, सांसद प्रतिनिधि किरण शर्मा, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय बाफना व समाजसेवी महेश खंडेलवाल रहे।

जिला स्तरीय विभिन्न नृत्य व गायन विधाएं महाविद्यालय में आयोजित की गई। जिसके निर्णायक प्रियंका शर्मा, प्रतिमा निगुडकर व दिनेश अंब रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य व सभी अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन व वंदन के साथ की। महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिले के सभी महाविद्यालयो के छात्र छात्राओं ने जिला स्तरीय विधाओं में प्रतिभागीता की। आज की विभिन्न विधाओं के परिणाम इस प्रकार रहे समूह नृत्य में जाजू कॉलेज की एंजेल मित्तल व दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

समूह गायन भारतीय में जाजू कॉलेज की खुशी मेहरा व दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन पाश्चात्य में पीएम महाविद्यालय के प्रियांशु पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन शास्त्रीय में शासकीय कॉलेज मनासा के सुमीत गंधर्व ने प्रथम व शासकीय कॉलेज रामपुरा के सोनू मालवीय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन सुगम में जाजू कॉलेज की कौसर जहां प्रथम पीएम नीमच के दिनेश फरण्ड द्वितीय व शासकीय कॉलेज रामपुरा के धनिया पड़ायपंथी तृतीय स्थान पर रहे। एकल वादन परकुसन में पीएम महाविद्यालय नीमच के तनय सकलेचा प्रथम स्थान पर रहे। एकल वादन नॉन परकुसन में पीएम नीमच के तुषारांशु कनिक प्रथम व जाजू कॉलेज की विस्मिता जैन द्वितीय स्थान पर रही।

युवा उत्सव प्रभारी डॉ. रश्मि हरित ने बताया कि जिला स्तरीय अन्य विधाएं नीमच जिले के अन्य महाविद्यालयो में अगले तीन दिनों में आयोजित की जाएगी जो इस प्रकार है 1 नवंबर को स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर व कॉलाज की विधाएं पीएम नीमच में आयोजित की जाएगी। 3 नवंबर को वाद-विवाद व भाषण की विधाएं आरवी कॉलेज मानसा में 11 से 1:00 बजे व प्रश्न मंच की विधा जाजू कॉलेज में 2:00 बजे प्रारंभ होंगी। 4 नवंबर को कार्टूनिंग व क्ले मॉडलिंग की विधाएं ज्ञानोदय कनावटी में 10:00 से 12:30 बजे व इसी दिन मूकाभिनय, स्किट, मिमिक्री व एकांकी की प्रतियोगिताएं ज्ञान मंदिर विधि महाविद्यालय में 1:00 बजे से प्रारंभ होगी। आज जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय जीरन में आयोजित की गई जिसमें जाजू कॉलेज की छात्रा ईशा सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
