NEWS : विद्युत विभाग करेगा पोल शिफ्टिंग का कार्य, शनिवार को नीमच के इन क्षेत्रों की बत्ती होगी गुल, कटौती का ये रहेगा समय, पढ़े खबर

विद्युत विभाग करेगा पोल शिफ्टिंग का कार्य

NEWS : विद्युत विभाग करेगा पोल शिफ्टिंग का कार्य, शनिवार को नीमच के इन क्षेत्रों की बत्ती होगी गुल, कटौती का ये रहेगा समय, पढ़े खबर

नीमच। दिनांक 01 नवंबर 2025 शनिवार को 11 केव्ही आनंद विहार फीडर का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। सहायक यंत्री (शहर) द्वारा बताया गया कि, दिनांक शनिवार को पोल शिफ्टिंग कार्य होने के कारण 11 केव्ही आनंद विहार फीडर का विद्युत प्रदाय प्रातः 09 से दोपहर 01 बजे तक बंद रहेगा। 11 केव्ही आनंद विहार फीडर बंद रहने से ग्वालटोली, पुलिस लाईन और स्कीम नं. 36 बी का कुछ एरीया प्रभावित होगें। आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।