NEWS: नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप का सात दिवसीय योग एवं प्रणायाम शिविर 17 अप्रेल से, योग गुरु व वरिष्ठ चिकित्सक सिखाएंगे स्वस्थ्य रहने के गुर, कैरियर गाइडेंस शिविर का भी आयोजन, पढ़े खबर
नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप का सात दिवसीय योग एवं प्रणायाम शिविर 17 अप्रेल से, योग गुरु व वरिष्ठ चिकित्सक सिखाएंगे स्वस्थ्य रहने के गुर, कैरियर गाइडेंस शिविर का भी आयोजन, पढ़े खबर
नीमच। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम व शिवरों के लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि, 17 से 23 अप्रेल तक सात दिवसीय योग प्रणायाम एवं जुम्बा एरोबिक्स शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें योग गुरु गुणवंत गोयल, सीमा गर्ग, श्वेता जोशी अपनी सेवाएं देंगी।
साथ ही आईएमए अध्यक्ष डॉ. अशोक जैन स्वस्थ्य रहने के लिए प्राणायाम बताएंगे। वहीं शिविर के अंतिम दिन रविवार को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एलबीएस चौधरी संतुलित आहार विषय पर शिविरार्थियों व आमजन को स्वस्थ्य रहने के टिप्स देंगे।
रविवार शाम एचीवर्स एकेडमी पर हुई एनएसएसजी ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया गया कि, मई माह के प्रथम सप्ताह में नीमच के कक्षा 10 वीं से महाविद्यालय तक के बच्चों के लिये एक दिवसीय केरियर गाइडेंस सेमिनार आयोजित किया जावेगा। जिसकी विस्तृत कार्य योजना बनाकर शीघ्र ही पंजीयन शुरू कर देंगे।
बैठक में दो पहिया लायसेंस शिविर, ग्रीन बेल्ट पर वॉटर कूलर, बरसात से पूर्व एनएसएसजी ग्रीन बेल्ट पार्ट 2 के कायाकल्प की कार्ययोजना बनाने, नीमच विधायक द्वारा साल भर पूर्व घोषित ग्रीन बेल्ट उत्थान की राशि पर रिमाइंडर करना, ग्रीष्म ऋतु में स्वास्थ्य, शिक्षा, क्रीड़ा व अन्य शिविर लगाने संबंधित विचार विमर्श किया गया। बैठक में ग्रुप से जुड़े सदस्यों से वार्षिक व्यवस्था शुल्क लेने पर भी प्रस्ताव आया जो सर्वानुमति से पास हो गया।
बैठक में ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल 'सोनू', डॉ. माधुरी चौरसिया, अमन चौहान, संगीता जारोली, अर्चना तिवारी, मीना मनावत, भारती व्यास, किरण तिवारी, डॉ. स्वप्नील वधवा, डॉ. दीपक सिंहल, संजय श्रीवास्तव, वरुण खण्डेलवाल, प्रवीण आर्य, मनोज माहेश्वरी, सौरभ भट्ट, राकेश खण्डेलवाल, गोपाल पाटीदार, दिनेश मनावत आदि सदस्य मौजूद थे। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव के साथ आगामी आयोजन को सफल बनाने के लिये समर्पित भाव से सेवाएं देने का आश्वासन भी दिया।