BIG NEWS : दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास में प्रशासन और पुलिस विभाग, मंदसौर-सीतामऊ मार्ग का किया संयुक्त सर्वे, ये अधिकारी रहें मौजूद, पढ़े खबर
दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास में प्रशासन और पुलिस विभाग
मंदसौर। थाना यातायात, एमपीआरडीसी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय तथा टोल कंपनी द्वारा विगत सप्ताह मंदसौर-सीतामऊ मार्ग का संयुक्त सर्वेक्षण किया। सर्वे का मुख्य उद्देश्य मंदसौर-सीतामऊ रोड़ जहां जिले के अन्य मार्गो की अपेक्षाकृत अधिक दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, के परिशोधन से संबंधित था।
सर्वे के दौरान मार्ग पर पडने वाले संबंधित थाना यथा नई आबादी, अफजलपुर, सीतामऊ प्रभारी भी साथ रहे। उपरोक्त सभी कार्य मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के निर्देशन में संबंधित टोल कंपनी द्वारा कराए जाएंगे।
सर्वे के दौरान निम्न आवश्यक सुधार किया जाना प्रतीत हुए-
1. संपूर्ण मार्ग पर रोड साइड का भराव तथा लेवेलिंग का कार्य करवाया जाना है ।
2. संपूर्ण मार्ग पर सभी मोड पर रोड स्टड तथा केट आई लगवाए जाएं ताकि रात्रि में मार्ग के मोड स्पष्ट रूप से दिखें ।
3. मंदसौर सीतामऊ मार्ग पर मिलने वाले विभिन्न कनेक्टिंग मार्गो की सूची बनाई गई जहां पर स्पीड ब्रेकर तथा स्पीड रंबलर बनवाए जाएं, ताकि मुख्य मार्ग पर आने से पहले वाहनों की गति कम हो सके।
4. संपूर्ण मार्ग पर पड़ने वाले ऐसे सभी मोड जहां पर पेड़ पौधों तथा झाड़ियां की वजह से दृश्यता बाधित होती है , की सूची बनाई गई । ऐसे पेड़ पौधों तथा झाड़ियां की कटाई छटाई का कार्य करवाया जावे।
5. मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर जरूरी साइन बोर्ड लगवाए जाने वाले स्थानों को चिन्हित किया गया।