BIG NEWS: मल्हारगढ़ पुलिस ने जोड़ी कड़ी से कड़ी, पकड़ाए तस्कर ने उगला राज, FIR में बढ़ाएं तीन नाम, फिर खाकी की इस गांव में दबिश, कौन-कौन है स्मगलिंग में शामिल, मामला 75 किलों डोडाचूरा का, पढ़े खबर

मल्हारगढ़ पुलिस ने जोड़ी कड़ी से कड़ी, पकड़ाए तस्कर ने उगला राज, FIR में बढ़ाएं तीन नाम, फिर खाकी की इस गांव में दबिश, कौन-कौन है स्मगलिंग में शामिल, मामला 75 किलों डोडाचूरा का, पढ़े खबर

BIG NEWS: मल्हारगढ़ पुलिस ने जोड़ी कड़ी से कड़ी, पकड़ाए तस्कर ने उगला राज, FIR में बढ़ाएं तीन नाम, फिर खाकी की इस गांव में दबिश, कौन-कौन है स्मगलिंग में शामिल, मामला 75 किलों डोडाचूरा का, पढ़े खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा/नरेंद्र राठौर 

मल्हारगढ़। बीते दिनों अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही में पुलिस टीम कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच को आगे बढ़ा रही है। पकड़ाए गए आरोपी ने पूछताछ में अपना मुंह खोला, तो पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद एफआईआर में कुछ और लोगों के नाम भी बढ़ाए गए है। 

मामले के संबंध में मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रकरण में मुकेश रैकवान का भाई अशोक रैकवार भी मादक पदार्थ लाने ले जाने में शामिल था। साथ ही आरोपी रामनारायण पाटीदार से भी डोडाचूूरा लिया था। वहीं एक अन्य आरोपी गणेश पोरवाल भी इसमें शामिल है, और तीनों ग्राम बालागुढ़ा के निवासी है। प्रकरण में तीनों को आरोपी बनाया गया। 

टीआई राजेन्द्र सिंह ने यह भी बताया कि, मादक पदार्थ की तस्करी में भूमिका निभाने वाले तीन आरोपी है। जिनमे से गणेश पोरवाल के घर पुलिस की टीम ने दबिश भी दी, लेकिन उस सहित सभी आरोपी अभी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस टीमे जुटी हुई है। जल्द ही हमे सफलता मिलने की संभावना है। 

गौरतलब है कि, बीती दिनांक- 22 नवंबर को मल्हारगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस की टीम ने ग्राम बरखेड़ा पंथ स्थित ब्रिज के पास से ट्रक क्रमांक- RJ.07.GC.3435 के कैबिन में रखे 5 प्लास्टिक के कट्टो में भरा कुल 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया। साथ ही मौके से आरोपी चालक दलजीत पिता परमजीत सिंह जाट (43) निवासी गड्डूवाला मखु जिला फिरोजपुर पंजाब को भी गिरफ्तार किया था। 

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि, वह उक्त डोडाचुरा मुकेश से लाया। इस पर पुलिस ने आरोपी मुकेश पिता बगदीराम बलाई (36) निवासी बालागुढा को भी गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में अन्य लोगों का नाम भी सामने आया। जिन्हें पुलिस आरोपी बनाते हुए उनके घर दबिश भी दी।