FOLLOW UP : बघाना पुलिस ने जोड़ी कड़ी से कड़ी, फिर टीम की उदयपुर में दबिश, फरार आरोपी भी चढ़े हत्थे, नीमच-मंदसौर के कई युवक गिरफ्तार, मोबाइल और लेपटॉप सहित ये उपकरण भी जप्त, मामला IPL क्रिकेट सट्टे का, पढ़े खबर

बघाना पुलिस ने जोड़ी कड़ी से कड़ी

FOLLOW UP : बघाना पुलिस ने जोड़ी कड़ी से कड़ी, फिर टीम की उदयपुर में दबिश, फरार आरोपी भी चढ़े हत्थे, नीमच-मंदसौर के कई युवक गिरफ्तार, मोबाइल और लेपटॉप सहित ये उपकरण भी जप्त, मामला IPL क्रिकेट सट्टे का, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआं एवं आईपीएल के दौरान लगने वाले क्रिकेट सट्टे पर सख्ती से अंकुश लगाने संबंधी निर्देश दिये गये। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक नीलेश अवस्थी एवं प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिंदे के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक- 11 अप्रैल 2025 की रात नाका नम्बर 04 रजा कालोनी बघाना से आईपीएल 2025 के चेन्नई सुपर किंग्स एवं कोलकाता नाईट राईडर के क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन आईडी के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा करते हुए आरोपी अदनान खान, रेहान उॅर्फ मोन्टी, बुरहान खान और अदनान खान उॅर्फ बिट्टू को पकड़ा। पुलिस ने इनके कब्जे से 01 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 04 एन्ड्राईड मोबाईल, 03 कीपेड मोबाईल, सेट टॉप बाक्स, 05 हजार नगदी सहित लगभग 01 करोड़ का क्रिकेट हिसाब भी जप्त किया था। उक्त पर से थाना बघाना पर अपराध क्रमांक 131/2025 धारा 4-क, 3/4 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से पुछताछ करने पर इन्होंने आरोपी आंनद खण्डेलवाल एवं यश परिहार निवासी नीमच हाल मुकाम उदयपुर से आईडी प्राप्त कर अवैध सट्टा व्यापार करना बताया। उक्त पर से संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपियों द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देते 09 व्यक्तियों द्वारा लेपटॉप, मोबाईलों से बड़े स्तर पर लोटस 365 की आईडी से सट्टा व्यापार करना पाया गया। 

उक्त व्यक्तियों से पुछताछ करते अपना नाम यश परिहार, दिग्विजयसिंह, शुभम परिहार, आनंद खण्डेलवाल, पुष्पेन्द्रसिंह, हर्षवीरसिंह, साहिल साल्वी, नीतिन पंत, आषीष लखारा होना बताया एवं आरोपियों के कब्जे से 02 लेपटॉप, 22 मोबाईल, विभिन्न बैंकों के 09 डेबिट कार्ड, 03 चेकबुक, 01 पासबुक और चार्जर आदि जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से जप्त बैंक खातों एवं डेबिट कार्ड के संबंध में अनुसंधान जारी होकर अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। 

यह आरोपी गिरफ्तार- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोप यश पिता मनोज परिहार लखारा निवासी प्रायवेट बस स्टेण्ड नीमच, आनंद खण्डेलवाल पिता राजेश खण्डेलवाल निवासी महात्मा गांधी मार्ग नीमच, दिग्विजयसिंह पिता भंवरसिंह राठौर निवासी उमरड़ा जिला उदयपुर, शुभम पिता ओमप्रकाष परिहार निवासी कालीदास मार्ग जुनाबाजार नीमच सिटी, पुष्पेन्द्रसिंह पिता मथुरासिंह नाथावत निवासी लसाड़िया जिला उदयपुर, हर्षवीर पिता महेन्द्रसिंह चौहान निवासी श्रीनाथ मार्ग किषनगढ सुरजपोल जिला उदयपुर, साहिल पिता राजेन्द्र साल्वी निवासी नेला तालाब सेक्टर 14 हिरण मगरी जिला उदयपुर, नीतिन पिता प्रकाषचंद पंत निवासी पार्ष्वनाथ वेली डाकन कोटड़ा जिला उदयपुर और आशीष पिता हरीश लखारा निवासी दर्जी मोहल्ला कयामपुर जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है। 

जप्त मश्रुका- 

02 लेपटॉप , 22 मोबाईल, 09 डेबिट कार्ड, 03 चेकबुक, 01 पासबुक, चार्जर आदि

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्य में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक नीलेश अवस्थी, सउनि कैलाश सौलंकी, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे, प्रधान आरक्षक ज्ञानचंद यादव, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, प्रधान आरक्षक देवीलाल डिगा, आरक्षक लखन प्रताप सिंह, आरक्षक कुलदीप सिंह, आरक्षक मनीष माली और आरक्षक वीरेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।