BIG NEWS: जिला कलेक्टर और एसपी साइकिल पर हुए सवार, जब शहर में निकले, तो इनका काफिला चला साथ, शहरवासियों को दिया बड़ा संदेश, 12 अगस्त के दिन ये महा अभियान, पढ़े ये खबर
जिला कलेक्टर और एसपी साइकिल पर हुए सवार
नीमच। जिले में 12 अगस्त को विशाल रक्तदान महा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अमित कुमार तोलानी के नेतृत्व में जागरूकता साइकिल रैली का आयोजित की गई। कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में आयोजित यह साइकिल रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई भारत माता चौराहा पहुंची। जहां रैली का समापन हुआ। जिले की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान महा अभियान को उत्साहपूवर्क मनाया जा रहा है।
कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि, 12 अगस्त को जिले में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 5 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन सहमति पत्र या क्यूआर कोड के माध्यम से किया जा सकता है। जिले में 32 स्थानो पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे है। जहां पहुंचकर नागरिक रक्तदान कर सकते है। रक्तदान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोंजन किया गया है। कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है, कि इस रक्तदान महाअभियान में अधिक से अधिक सहभागिता कर, नागरिक रक्तदान करे।