NEWS: नीमच के इस स्कूल इनरव्हील ने किया सेवा प्रकल्प, वाटिका में लगाई बेंचेस, छात्रों को मिलेगी नई सुविधा, पढ़े खबर

नीमच के इस स्कूल इनरव्हील ने किया सेवा प्रकल्प

NEWS: नीमच के इस स्कूल इनरव्हील ने किया सेवा प्रकल्प, वाटिका में लगाई बेंचेस, छात्रों को मिलेगी नई सुविधा, पढ़े खबर

नीमच। सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली अन्तर्राष्ट्रीय संस्था इनरव्हील की शाखा द्वारा सेवा प्रकल्पों की कड़ी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिंधी शाला में सेवा प्रकल्प किया। पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया ने बताया संस्था कि, उपाध्यक्ष तृप्ति दुआ के वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर उनके आर्थिक सहयोग से उक्त विद्यालय स्थित इनरव्हील वाटिका में तीन सीमेन्टेड बेन्च लगाई गई जो छात्रों को सुविधा प्रदान करेगी।

इस अवसर पर डॉ. माधुरी चौरसिया ने कहा इनरव्हील सदस्यों द्वारा अपना जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ का इस तरह मनाना निसंदेह सराहनीय है। कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव अमरजीत कौर द्वारा इनरव्हील प्रार्थना से हुआ। स्वागत उद्बोधन आई.एस.ओ. सिन्धु भागवानी द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सरोज गांधी, मंजुला शर्मा, उषा खण्डेलवाल, सुनीता श्रीवास्तव, अल्का श्रीवास्तव, कीर्ति ढ़ींगरा, शारदा तौर, नेहा गुप्ता एवं सिम्मी सलूजा सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेमांगिनी त्रिवेदी ने किया। आभार एडीटर कुसुम कदम ने माना।