BIG NEWS: पहले खोला गोदाम, फिर मजबूती से किया सील, तस्करी के काले साम्राज्य में कैलाश की एंट्री, क्या चित्तौडग़ढ़ से बाबू सिंधी का सीधा कनेक्शन !... CBN की जांच खोलेगी राज, पढ़े ये खबर

पहले खोला गोदाम, फिर मजबूती से किया सील, तस्करी के काले साम्राज्य में कैलाश की एंट्री, क्या चित्तौडग़ढ़ से बाबू सिंधी का सीधा कनेक्शन !... CBN की जांच खोलेगी राज, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: पहले खोला गोदाम, फिर मजबूती से किया सील, तस्करी के काले साम्राज्य में कैलाश की एंट्री, क्या चित्तौडग़ढ़ से बाबू सिंधी का सीधा कनेक्शन !... CBN की जांच खोलेगी राज, पढ़े ये खबर

नीमच। तस्कर बाबू सिंधी के गोदाम पर नीमच-मंदसौर सीबीएन टीम के दबिश के बाद बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम के सदस्य चित्तौड़गढ़ निवासी कैलाश गडीयार नामक व्यक्ति को लेकर बाबू के गोदाम पर पहुंचे। जिसके बाद सील किए गोदाम को खोला गया। फिर मामले को लेकर टीम ने मौके पर ही कैलाश से पूछताछ की। जिसके बाद फिर से गोदाम को मजबूती से सील किया गया, और सीबीएन कैलाश को लेकर रवाना हो गई। 

सूत्र बताते है कि सीबीएन के वरिष्ठ अधिकारी और टीम के सदस्य हाईटैक तस्कर बाबू के प्रकरण को लेकर गंभीर है। कैलाश को हिरासत में लेने के बाद टीम उसे बाबू के गोदाम पर लेकर पहुंची, और गोदाम में ही कई पहलुओं की जांच की। कैलाश को हिरासत में लेना और गोदाम में पूछताद के बाद बाबू से जुड़े कई नए खुलासे हो सकते है। माना यह भी जा रहा है कि कैलाश और बाबू सिंधी का सीधा कनेक्शन है। हालांकि सीबीएन ने कैलाश और बाबू से जुड़े मामले में आज हुई कार्यवाही का खुलासा नहीं किया। जांच के बाद ही चौकाने वाले खुलासों की संभावना है। 

गौरतलब है कि तस्कर बाबू सिंधी के गोदान पर शुक्रवार सुबह नीमच-मंदसौर सीबीएन टीम ने एक बार फिर दस्तक दी। टीम के सदस्य बड़ी संख्या में इंडस्ट्रीज ऐरिया स्थित बाबू सिंधी के गोदाम पर पहुंचे। जहां मामले को लेकर फिर से जांच शुरू की गई।