NEWS: एक शाम सांवरे के नाम... भव्य दरबार सजेगा, तो बाबा श्याम का होगा अलौकिक श्रृंगार, ये मशहूर कलाकार बांधेंगे समा, 3 जनवरी को आप भी पहुंचे यहां, पढ़े खबर

एक शाम सांवरे के नाम... भव्य दरबार सजेगा

NEWS: एक शाम सांवरे के नाम... भव्य दरबार सजेगा, तो बाबा श्याम का होगा अलौकिक श्रृंगार, ये मशहूर कलाकार बांधेंगे समा, 3 जनवरी को आप भी पहुंचे यहां, पढ़े खबर

नीमच। शहर में एक शाम फिर से सांवरे के नाम होने की भव्य तैयारियां की जा रही है। यहां श्री श्याम का भव्य दरबार सजाने के साथ बाबा का आलौकिक श्रंगार किया जाएगा। जिसमे मशहूर भजन गायन नीमच पहुंचकर एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देंगे। 

जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह सिसौदिया एवं समस्त सिसौदिया परिवार द्वारा एक शाम सांवरे के नाम के तहत श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस विशाल महोत्सव का आयोजन नये साल में आने वाली 3 जनवरी को नीमच-निम्बाहेड़ा रोड़ पर कानका फंटे पर सांवरिया होटल पर होगा। 

महोत्सव के दौरान बाबा श्याम का आलौकिक श्रंगार किया जाएगा। साथ ही भव्य दरबार भी सजाया जाएगा। जिसमे पुष्प और इत्र वर्षा भी की जाएगी। साथ ही श्याम महोत्सव में राजस्थान के राजसम्बन्ध निवासी भगवत सुथार और मनासा निनवासी कनिका ग्रोवर अपने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे, और समां बाधेंगे। आयोजनकर्ताओं ने सभी श्याम प्रेमियों से अनुरोध किया है कि, समय पर पहुंच किर्तन का आनंद लेवें। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हिंदी खबारवाला पर होगा।