OMG ! परीक्षा देते विद्यार्थी, और बीच में शिक्षकों ने की ये करतूत, इन्होंने भेस बदलकर की छापामार कार्यवाई, एक साथ 17 टीचर सस्पेंड, तो 5 टर्मिनेट, इन पर भी FIR...! मामला- MP के इस जिले का, पढ़े खबर

परीक्षा देते विद्यार्थी, और बीच में शिक्षकों ने की ये करतूत, इन्होंने भेस बदलकर की छापामार कार्यवाई, एक साथ 17 टीचर सस्पेंड, तो 5 टर्मिनेट, इन पर भी FIR...! मामला- MP के इस जिले का, पढ़े खबर

OMG ! परीक्षा देते विद्यार्थी, और बीच में शिक्षकों ने की ये करतूत, इन्होंने भेस बदलकर की छापामार कार्यवाई, एक साथ 17 टीचर सस्पेंड, तो 5 टर्मिनेट, इन पर भी FIR...! मामला- MP के इस जिले का, पढ़े खबर

डेस्क। एमपी के खरगोन जिले से चौंकाने वाली एक खबर सामने आई है। यहां सिरवेल परीक्षा केंद्र पर नकल कराने वाले 22 शिक्षकों पर गाज गिरी है। कलेक्टर ने 17 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और 5 अतिथि संविदा शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी। हैरान करने वाली बात यह है कि, इस नकल कराने वाले रैकेट में केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष भी शामिल हैं। कलेक्ट के निर्देश पर सहायक आयुक्त ने तुरंत कार्रवाई की। 

जानकारी के अनुसार, खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को सूचना मिली थी कि, सिरवेल परीक्षा केंद्र पर नकल कराई जाती है। सूचना पर कलेक्टर ने एसडीएम ओमनारायण सिंह बडकुल के नेतृत्व में टीम बनाई, और  योजना के मुताबिक  7 मार्च को कक्षा 10 वीं के सामाजिक विज्ञान के पेपर के दौरान एसडीएम ने कार्रवाई की और नकल रैकेट का पर्दाफाश किया। इस रैकेट के 9 लोगों को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया। 

बड़ा नकल रैकेट पकड़ा गया- एसडीएम

मामले को लेकर एसडीएम बडकुल ने मीडिया को बताया कि, यह कार्रवाई कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर की गई, यहां बड़ा नकर रैकेट चल रहा था। जब छापा मारा गया तो कुल 22 शिक्षक इसमें लिप्त थे।  इसमें 17 शिक्षक और 5 संविदा अतिथि शिक्षक थे। इस रैकेट में केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष भी शामिल थे। कलेक्टर ने 17 शिक्षकों को निलंबित कर दिया और 5 संविदा अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी। 

भेस बदलकर मारा छापा- 

एसडीएम ने कहा कि, पुलिस जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। छापा मारने से पहले रात में ही टीम गठित कर ली गई थी। 7 मार्च सुबह सभी अधिकारी-कर्मचारी भेस बदलकर मौके पर पहुंचे। देखने में आया कि, वहां एक जगह पर सारे शिक्षक नकल सामग्री से छात्रों को नकल करा रहे थे। वहां, जाने पर पता चला कि, सहायक अध्यापक एक सुनसान मकान में नकल कराने की सामग्री तैयार करा रहा था।  जब हम सुनसान मकान में पहुंचे तो वहां पर नकल कराने की सामग्री तैयार की जा रही थी। वहां सुनियोजित तरीके से रैकेट काम कर रहा था। इन शिक्षकों पास पेपर भी मिले। 

9 लोगों के खिलाफ एफआईआर- 

बता दें, सिरवेल केंद्र खरगोन का सुदूर इलाका है। यह महाराष्ट्र की सीमा के नजदीक है। इस परीक्षा केंद्र पर छात्रों को बोर्ड की परीक्षा पास कराई जा रही थी। एक सवाल के जवाब में एसडीएम ने कहा कि, इस मामले की जांच की जा रही है। परीक्षा अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसमें एक महाराष्ट्र का युवक भी शामिल है।